22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजुराहो के तीन सितारा होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से छतरपुर के व्यवयायी पुत्र की मौत

- शादी समारोह के एक दिन पहले हुई घटना, गहराई में जाने से उऊपर नहीं आ पाया अनिमेष

2 min read
Google source verification
Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर/खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो के एक तीन सितारा होटल के स्वीमिंग पूल में मंगलवार की सुबह नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। छतरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवराज रोप स्टोर के मालिक देवराज जैन अपने परिवार के साथ खजुराहो में मंगलवार को होने वाली एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे। इस शादी के लिए खजुराहो के कई फाइव-थ्री स्टार होटल बुक किए गए थे। शादी का मुख्य कार्यक्रम होटल रमाडा में था। अन्य लोगों के साथ देवराज जैन का परिवार होटल रेडिसन के कमरा नंबर 225 में रुका हुआ था। यहां पर सोमवार को मुकेश जैन ग्रेनाइट वालों की बेटी की शादी के पहले लेडीज संगीत का कार्यक्रम था। रात में होटल रमाडा में लेडीज संगीत कार्यक्रम के बाद का देवराज जैन का २३ वर्षीय इकलौता बेटा अनिमेष अपने परिवार के साथ वापस होटल रेडिसन में आकर रुक गया।
तैरना नहीं जानता था अनिमेष और उसके दोस्त :
खजुराहो के 3 स्टार होटल रेडीसन में अनिमेष जैन मंगलवार की सुबह लगभग 6.30 बजे होटल के स्वीमिंग पूल में नहाते समय डूब गया। घटना के समय अनिमेष जैन के साथ होटल के रूम नंबर 226 तथा 238 में रुके शुभम जैन, अतुल जैन सहित 4 साथी भी मौके पर मौजूद थे। यह सभी सुबह सुबह स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। इन सभी को तैरना नहीं आता था। पहले ये लोग पूल में 3 फीट की गहराई में नहा रहे थे। फिर अनिमेष अचानक 9 फीट की गहराई में चला गया, जहां वह डूब गया। अनिमेष को डूबता देख उसके बाकी साथी उसे बचाने की जगह भागकर होटल के अंदर आए और अनिमेष के डूबने की जानकारी दी। तब होटल के कुछ लोगों ने डूबे अनिमेष को बाहर निकाला और उसके शरीर में पंम्पिंग की। इसी दौरान होटल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनुज चौहान उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। खजुराहो पुलिस ने मामला कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
अनिमेष के निधन की खबर से छाया मातम :
स्वीमिंग पूल में डूबने से अनिमेष की मौत की खबर से खजुराहो में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस घटना की खबर के बाद छतरपुर शहर के जैन समाज में भी मातम छा गया। देवराज जैन के इकलौते बेटे की मौत की खबर ने लोगों को झकझोर दिया। जैन समाज में आचार्यश्री विद्या सागर महाराज की अगुवानी की भव्य तैयारियां चल रही थीं। बुधवार को सुबह आचार्यश्री छतरपुर में मंगल प्रवेश करेंगे। इसको द्रष्टिगत रखते हुए अनिमेष का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम 4 बजे बिजावर नाका स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले देवराज जैन की एक बेटी की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी। उस सदमे से यह परिवार उबर भी नहीं पाया था कि इकलौते बेटे के निधन ने परिवार पर ब्रजपात कर दिया।
इनका कहना है :
सुबह होटल रेडिसन के स्वीमिंग पूल में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी जिसकी मौत हो गई है। हमने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर विवेचना कर रहे हैं और कारणों का पता लगाएंगे।
-इसरार मंसूरी, एसडीओपी खजुराहो

हमारे प्रबंधन के मना करने के बाद भी 5 लड़के जबरजस्ती स्वीमिंग पूल में नहाने गए जिनमें से एक गहराई में जाकर डूब गया। हमारे यहां पूल में नहाने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही निर्धारित है। इस बारे में और अन्य सुरक्षा संबंधी बोर्ड भी लगे हैं।
-विवेक कुमार, जीएम होटल रेडिसन, खजुराहो