
ड्यूल डेस्क
जिलेभर के मिडिल स्कूल में टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को अब क्लास रूम में बैठने के लिए ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराई गई है। जिले भर के मिडिल स्कूलों को फर्नीचर से सुसज्जित किया गया है। ताकि बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसा वातावरण महसूस हो सके। फर्नीचर उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा लिया गया, जबकि लघु उद्योग निगम द्वारा फर्नीचर की आपूर्ति की गई है।
डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने बताया राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षा पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या के मान से मिडिल स्कूलों को फर्नीचर प्रदान करने की व्यवस्था की है। जिसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने 7.52 करोड़ की राशि जारी की थी। इसके तहत जिले भर में मौजूद कुल 629 मिडिल स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। जिले में पहुंचने वाली ड्यूल डेस्क की पहली खेप शहर के एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1 और 2 में पहुंचाई गई। इसके बाद पन्ना रोड स्थित सीएम राइज स्कूल पहुंची। फिर नौगांव, चंदला, बिजावर, राजनगर, बकस्वाहा और बारीगढ़ सहित आठ विकास खंडों में निर्मित किए जा रहे सीएम राइज और एक्सीलेंस स्कूलों में डेस्क पहुंचाई गई है।
वितरण की शुरुआत में सबसे पहले अधिक संख्या वाले स्कूलों को यह फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद घटते क्रम में कम संख्या वाले मिडिल स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। एक डेस्क में दो छात्र एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे, इसमें टेबल के साथ कुर्सी भी जुड़ी होगी। मिडिल स्कूल के बच्चों को पहली बार डेस्क पर पढऩे की सुविधा दी गई है।
लघु उद्योग निगम द्वारा ड्यूल डेस्क की सप्लाई कर दी गई है। स्कूलों में डेस्क पहुंचाकर उनका भौतिक सत्यापन भी कर दिया गया है। नए सत्र में छात्र-छात्राओं को डेस्क की सुविधा मिलेगी।
अरुण शंकर पांडेय, डीपीसी
Published on:
16 Mar 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
