18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव 2018 का हुआ आगाज, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

शास्त्रीय नृत्यों पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Classical Dance Music Festival of 2018

Classical Dance Music Festival of 2018

छतरपुर। खजुराहो स्थित शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव 2018 का दो दिवसीय आयोजन 15 और 16 दिसंबर को आयोजित किया गया। नृत्य महोत्सव खजुराहो की तर्ज पर आयोजित किया गया। नृत्य उत्सव एवं संगीत महोत्सव कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों और अंचलों पर विभिन्न विधाओं की नृत्कों के नृत्य शैली पर आधारित था। नृत्य महोत्सव में 15 दिसंबर को नीतिका बनर्जी दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, सविता लाहोटी कोलकाता, राहुल देव उनाकोटी त्रिपुरा व द्विती पांडेय बड़ोदरा गुजरात ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी, तो वहीं अर्पण कार्तिक चेन्नई व मिहका सेन गुप्ता फरीदाबाद हरियाणा ने भरतनाट्यम, आकांक्षा नंदा पुणे महाराष्ट्र में ओडीसी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं 16 दिसंबर को भरतनाट्यम नृत्य में तनिका मित्रा कोलकाता, तमन्ना नायर थाने महाराष्ट्र, बसंती विनायक जोशी गुजरात व तेजस यादव सूरत गुजरात द्वारर प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं भरतनाट्यम के अलावा कुचिपुड़ी में अमरनाथ घोष चेन्नई व अनिल रैकवार छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। डॉ अश्वनी दुबे ने बताया कि विगत वर्षों से आयोजित यह नृत्य एवं संगीत महोत्सव की परंपरा को सांस्कृतिक एवं कला नगरी खजुराहो में आगे भी जारी रखते हुए शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत से लोगों को और यहां आने पर्यटकों को परिचित कराना हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी खजुराहो के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन नगर परिषद खजुराहो अध्यक्ष कविता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के सह आयोजक श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर व गोदावरी एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छतरपुर द्वारा कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।