
बाजार में बिकने आए मिट्टी के दिए
छतरपुर. दीवाली को लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं। शहर में रंग-बिरंगी लाइट, पटाखे और मिट्टी की प्रतिमाओं की दुकानें सजी हुई है। बाजार में मिट्टी के बने दीये को भी नया रूप रंग देकर सजाया गया है। करीब दो साल के बाद लोगों को पूर्ण उत्साह के साथ दिवाली मनाने का मौका मिला है जिससे मिट्टी के दिए और प्रतिमाएं बनाने वाले कुम्हारों में भी उम्मीद की किरण जगी है। बाजार में मिट्टी के दिए और प्रतिमाओं की दुकानों की संख्या बढ़ रही है।
हर वैरायटी के दीए
शहर के छत्रसाल चौराहे के आसपास लगी दुकानों पर दीये की हर वैरायटी मौजूद है। 50 से लेकर 100 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से दुकानदारों द्वारा दिए बेचे जा रहे हैं। डिजाइनर दियों की कीमत 10 से 15 रुपये तक है। आम लोगों ने दीवाली को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। दुकानदार नंदी प्रजापति बताते हैं कि पहले की तुलना में दिए बनाने की लागत बढ़ गई है लेकिन लोग पुरानी कीमतों पर ही दिए सहित अन्य सामग्री की मांग कर रहे हैं जिस कारण से सिर्फ लागत निकलने की उम्मीद ही नजर आ रही है। नंदी प्रजापति ने बताया कि दिए बनाकर बेचने का काम वे करीब 3 दशक से करते आ रहे हैं। पहले मिट्टी सहित अन्य सामग्री कम कीमतों पर उपलब्ध हो जाती थी जिससे वे ठीक-ठाक कमाई कर लेते थे लेकिन अब महंगाई बढ़ गई है जिस कारण से पहले जितना मुनाफा नहीं होता। एक अन्य महिला दुकानदार रामबाई ने बताया कि उन्होंने दिए की कीमत 100 रुपए प्रति सैकड़ा निर्धारित की है लेकिन लोग मोलभाव करते हुए 50 से 70 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से दिए खरीद रहे हैं ऐसे में ज्यादा मुनाफा होने की संभावना नहीं है।
नगर पालिका ने इस बार माफ नहीं किया दुकानदारों का टैक्स
प्रधानमंत्री की मंशानुसार लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा मिट्टी के दिए बेचने वालों दुकानदारों का टैक्स माफ करने की घोषणा हर साल करती है। लेकिन इस बार चुनाव में व्यस्त नगरपालिका प्रशासन ने मिट्टी के दिए बेचने वालों का बाजार बैठकी शुल्क माफ नहीं किया है। ।
यह है दीवाली के पूजन मुहुर्त
ज्योतिष उमेशचन्द्र द्विवेदी वैदिक बताते हैं कि इस साल दिवाली का पर्व 12 नवम्बर 2023 रविवार के दिन मनाया जा रहा है। पूजन शुभ समय - प्रात: 8 बजकर 2 मिनट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा दोपहर 1 बजकर 34 मिनट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक व शाम 5 बजकर 42 मिनट से रात 10 बजकर 34 मिनट तक शुभ मुहुर्त है।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन का समय -
स्थिर वृश्चिक लग्न - प्रात: 7 बजकर 15 मिनिट से प्रात: 9 बजकर 34 मिनट तक।
स्थिर कुम्भ लग्न - दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक।
स्थिर वृषभ लग्न - शाम 5 बजकर 52 मिनट से रात 7 बजकर 48 मिनट तक।
स्थिर सिंह लग्न - रात 12 बजकर 23 मिनट से रात 2 बजकर 50 मिनट तक।
Published on:
11 Nov 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
