
जारी किया एडमशिन का शेडयूल
छतरपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में सत्र 2021-22 में प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी की है। कोविड-19 के कारण इस बार कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पंजीयन से लेकर फीस का भुगतान, नामांकन, दस्तावेज सत्यापन, काउंसिलिंग सबकुछ ऑनलाइन ही किया जाएगा। स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने एक अगस्त से पंजीयन शुरू होंगे। इस बार कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को कॉलेजों में नि:शुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था भी की गई है। स्नातक कोर्स में में प्रवेश से लेकर डिग्री पूरी करने तक फीस का भुगतान नहीं करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार यूजी व पीजी में प्रवेश लेने के लिए उम्र की सीमा भी खत्म कर दी है। किसी भी उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से छतरपुर, सागर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के डेढ लाख विद्यार्थी जुड़े हुए हैं।
सत्यापन के लिए नहीं जाना होगा कॉलेज
इस बार विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए कॉलेजों तक नहीं जाना होगा। सीबीएसई और मप्र बोर्ड के विद्यार्थियों के रोल नंबर से 12वीं का सत्यापन हो जाएगा। इसके बाद जाति, मूल निवास और अन्य दस्तावेजों को विद्यार्थियों को स्कैन कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रोफेसर अपने लॉगिन-पासवर्ड का उपयोग कर सत्यापन करेंगे। अगर ऑनलाइन सत्यापन में विद्यार्थी के दस्तावेज साफ नहीं दिखाई देते हैं तो प्रोफेसर विद्यार्थी को सभी दस्तावेज के साथ बुलाकर सत्यापन करेंगे।
ये रहा यूजी में प्रवेश का शेडयूल
यूजी-पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की शुरुआत एक अगस्त से होगी। यूजी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 12 अगस्त रखी गई है। वहीं, यूजी का सत्यापन 2 से 14 अगस्त तक तक होगा। यूजी का अलॉटमेंट 20 अगस्त को होगा। यूजी में 25 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। यूजी का दूसरा चरण 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा। यूजी की कॉलेज लेवल काउंसलिंग 16 से 30 सिंतबर तक की जाएगी।
पीजी में ये रहेगा शेडयूल
पीजी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 7 अगस्त रखी गई है। वहीं पीजी का सत्यापन 2 से 9 अगस्त तक होगा। पीजी का अलॉटमेंट 14 अगस्त को होगा। विद्यार्थी 19 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। वहीं पीजी का दूसरा चरण 21 अगस्त से शुरु होकर 11 सितंबर तक चलेगा। पीजी के लिए कॉलेज लेवल कॉउंसलिंग 14 से 30 सिंतबर के बीच की जाएगी।
ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
कॉोलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरु होना है। उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया का शेडयूल जारी कर दिया है। एडमिशन की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी।
पुष्पेन्द्र पटेरिया, कुल सचिव, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
Published on:
19 Jul 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
