19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसीलदार के स्टे ऑर्डर के बाद भी जारी है निर्माण

दूसरे गांव के लोगों को पट्टा बांटने पर हुई थी शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
Construction continues despite Tehsildar's stay order

Construction continues despite Tehsildar's stay order

बडामलहरा. तहसील के बंधा गांव में पट्टे वितरण में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से होने के बाद तहसीलदार ने निर्माण पर स्टे ऑर्डर जारी किया है। लेकिन स्टे के बावजूद निर्माण कार्य जारी है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक जिन लोगों को २० गुणा 20 फीट के पट्टे जारी किए गए हैं। वे कई फीट ज्यादा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक चार लोग ऐसे भी है जिन्हें पट्टे जारी भी नहीं किए गए हैं, इसके बावजूद सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
बंधा गांव के रामस्वरूप पटैरिया,गिरजा प्रसाद पटैरिया ,महेश सेन,नाथूराम,बद्री प्रसाद ,राकेश पटेरिया,राजू पटैरिया ,मनीष रैकवार ,सौरभ पटैरिया ,मुसद्दी बसोर सहित तकरीबन दो दर्जन ग्रामीणों ने जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर मोहित बुंदस को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया कि बंधा गांव के खसरा नंबर 1329/ 2/1 क में अवैध रूप से पट्टे जारी किए गए हैं। उक्त नंबर का अवलोकन करने पर पाया गया है कि उक्त खसरा नंबर आबादी घोषित नहीं है। बंधा की जमीन पर ऐसे लोगों को पट्टे जारी कर दिए गए हैं जो बंधा गांव के निवासी ही नहीं है। सिजवाहा और मौर्रा गांव के लोगों के पट्टे बना दिये गए है। यह भी आरोप लगाया है कि एक ही परिवार के पिता पुत्र एवं पत्नी के नाम सहित तकरीबन 55 पट्टे जारी किए गए, जबकि उक्त लोगों का न तो कब्जा था न ही कच्ची झोपड़ी बनी हुई थी। इसके अलावा सबसे बड़ा गंभीर आरोप को यह है कि जिन लोगों को पट्टे जारी किए गए हैं । वे प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्व लाभ भी ले चुके है।

बंधा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर पट्टे धारकों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के लिए स्टे आर्डर जारी कर दिए गए हैं।
केके गुप्ता,तहसीलदार, बडामलहरा