Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार जैकेट और चश्मे के कारण चर्चाओं का विषय बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पहनावे को लेकर बवाल मचा हुआ है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक महंगी कंपनी की जैकेट और महंगा चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसपर लोगों ने जमकर बागेश्वर बाबा को ट्रोल किया। फिर क्या था बागेश्वर बाबा ने भी ट्रोलर्स को आड़े हाथों ले लिया और कहा कि 10 रुपये का आदमी, नाचने वाला, गंदे चरित्र का आदमी दो लाख की जैकेट पहन सकता है, तो महात्मा अगर 60 हजार की पहन लेता है, तो तेरे पेट में दर्द होता है।
धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आलोचकों को नसीहत देते हुए कहा कि ये जैकेट हमने खरीदी नहीं, हमें चेलों ने दी। अगर तुम्हें पेट में दर्द है तो हम 1 लाख 20 हजार रुपए की पहनेंगे। तुम बनाना वीडियो और डालना वीडियो। तुम्हें हमसे बहुत दिक्कत है। जिसपर कमेंट कर रहे हो उसके जीवन को तो देखो।
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जो समाज को दारू पीने का संदेश देते हैं। जो सिगरेट पीकर बच्चों को बर्बाद करते हैं, जो गंदी-गंदी मूवी बनाकर बच्चों को बर्बाद करते हैं। तुम्हारे पैसे के टिकट से मौज करते हैं। उनपर कमेंट करने में तेरी नानी मर जाती है। हिंदूओं पर कमेंट करते हो, दोबारा मुझपर कमेंट किया तो प्राडा का चश्मा और जैक्सन की जैकेट पहनूंगा।
Published on:
17 Jun 2025 05:03 pm