23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के आठ में से सात ब्लॉक तक पहुंचा कोरोना

5४ में से 5३ मामलों में प्रवासी मिले संक्रमित जिले में मई में सामने आए 27 केस , जून में अबतक मिले 2७ केस संक्रमितों में 99 फीसदी दिल्ली से लौटे, सिर्फ एक मामले में आगरा से आया कोरोना

2 min read
Google source verification
corona update

corona update

छतरपुर। जिले के आठ में से सात ब्लॉक तक कोरोना पहुंच गया है। छतरपुर ब्लॉक में २०, राजगनर में 01, बड़ामलहरा में 0७, नौगांव में 06, लवकुशनगर में 08, गौरिहार में 06, बिजावर में 06 मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ बक्स्वाहा ब्लॉक सुरक्षित बच पाया है। नौगांव ब्लॉक के परेथा गांव के एक केस को छोड़कर जिले में अबतक सामने आए 5४ में से 5३ पॉजिटिव प्रवासी है। जिनमें से ५२ दिल्ली और एक आगरा से आई युवती शामिल है। बड़ामलहरा के बूदौर के कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर जिले में 5४ मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से ९ केस एक्टिव हैं। हालांकि प्रशासन ने अपने हेल्थ बुलेटिन में बूदौर के संक्रमित को जिले के पॉजिटिव में नहीं जोड़ा है। पॉजिटिव की सैंपल रिपोर्ट दिल्ली की होने के चलते प्रशासन उसे जिले के पॉजिटिव में शामिल नहीं किया है।


किस ब्लॉक में कितने पॉजिटिव
जिले के छतरपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा २० पॉजिटिव पाए गए हैं। कालापानी और कूड़ गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, दूसरे नंबर पर लवकुशनगर ब्लॉक है, जहां 8 मामले पाए गए हैं। जो लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 2, इटवा ,महोईखुर्द गांव में पाए गए। इसके बाद बड़ामलहरा ब्लॉक में ०७ मामले सामने आए हैं। जहां बड़ामलहरा, बंधा चंदौली, सड़वा, बूदौर, मदनीवार, घुरावली, अंधयारा में पॉजिटिव पाए गए। गौरिहार ब्लॉक में भी 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जो गौरिहार, अभऊ. चंदला, ठकुर्रा, टिकरी गांव में शामने आए हैं। इसी तरह बिजावर ब्लॉक में रमपुरा, पनागर, सटई में कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं, राजगनर ब्लॉक में एक मामला सामने आया है। जिले का एक मात्र बक्स्वाहा ब्लॉक ही है, जहां कोरोना नहीं पहुंचा है।


मई से 13 दिन में सामने आए थे 27 मामले
जिले में 19 मई को पहला मामला नौगांव की बजरंग कॉलोनी और हरपालपुर के कैथोंकर में सामने आया था। इसके बाद 19 मई को 2 मामले सामने आए, 23 मई तक 5 मामले हो गए, 25 मई तक मामले बढ़कर 09, 28 मई तक 17 , 30 मई तक 20 और 31 मई तक जिले में 27 मामले सामने आए। वहीं जून में 1 जून तक 29, 5 जून तक 34, 6 जून तक 36, 8 जून तक 41, 11 जून तक 42, 12 जून तक 43, 13 जून तक 45, 14 जून तक 48 और 20 जून तक 51 व 21 जून तक 54 मामले सामने आ चुके हैं। मई माह में 13 दिन में 27 मामले सामने आए तो वहीं जून में 21 दिन में 27 मामले सामने आए हैं।

संक्रमितों में प्रवासी युवा ज्यादा
जिले में अबतक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या प्रवासी युवाओं की है। जिले में 20 जून तक आए 51 मामलों में से ४५ मामलों में कोरोना पॉजिटिव की उम्र 11 से 50 वर्ष के बीच है। वहीं 10 साल तक की आयु के 3 संक्रमित, 51 से 60 वर्ष आयु के 04 और 65 से 90 आयु वर्ग के 02 मामले आए हैं। मरीजों में टीबी पेशेंट, गर्भवती महिला, 3 साल की बच्ची और 90 साल के बुजुर्ग भी मिले, जो अब ठीक होकर आस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

फैक्ट फाइल

ब्लॉक पॉजिटिव
छतरपुर 20
लवकुशनगर 08
बड़ामलहरा 07
नौगांव 06
बिजावर 06
गौरिहार 06
राजनगर 01

फैक्ट फाइल
आयु वर्ग संक्रमित
0 से 10 वर्ष 03
11 से 50 4५
51 से 60 04
65 से 90 02