18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

गांव-गांव में काउंटर, खुलेआम बिक रही अवैध शराब

किराना दुकान से बेची जा रही अवैध शराब , बॉर्डर इलाके में यूपी से सप्लाई

Google source verification

छतरपुर. जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। गांव-गांव में शराब के अवैध काउंटर खुले हैं। बड़े गांवों में 4 से 6 काउंटर और छोटे गांवों में 2 से 4 जगह तक अवैध रुप से शराब बेची जा रही है। गांवों में अवैध शराब बेचने वाले 25 हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि ठेकेदार या शराब माफिया के पास जमा करके काउंटर चला रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल तक में शराब दुकानों से ही रोजाना बाइक, स्कूटी के जरिए गांव-गांव तक शराब की पेटियों की सप्लाई की जा रही है।


स्टिंग
स्थल- ग्राम बौंकना
समय -दोपहर 1 बजे
जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बौंकना किराना दुकान है। जहां किराना भागीरथ दुकानदार खुलेआम शराब बेच रहा है। अवैध शराब की बिक्री का खुलासा करने एक युवक दुकानदार के पास पहुंचा. तो उसने दुकान के काउंटर से देसी शराब के क्वार्टर निकाले और युवक को थमा दिए। अवैध शराब बेचते समय दुकानदार इतना बेखौफ नजर आ रहा है कि मोबाइल पर किसी से बात करते हुए अवैध शराब बेच रहा है। युवक के बाद कुछ नाबालिग बच्चे भी दुकान पहुंचे, जिन्हें दुकानदार ने शासन से तय दाम से 20 रुपए अधिक लेकर अवैध शराब थमा दी।

धोर्रा से बड़ी मात्रा में जहरीली शराब की सप्लाई
नौगांव नगर से सटे उत्तरप्रदेश के धोर्रा गांव के रास्ते शराब माफिया नौगांव में अवैध व जहरीली शराब बड़ी मात्रा में खपा रहे हैं। नौगांव नगर के सभी वार्डो मेें यूपी की अवैध शराब खपाई जा रही है। इसक साथ ही गढिया, घिसल्ली, चंद्रपुरा, चंदौरा, मानपुरा, पन्नपुरा, नौगुंवा, नयागांव इलाके के बाइक व कारों से देशी-विदेशी अवैध शराब दिन-रात खुलेआम बेची जा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी धोर्रा से नौगांव में खपाने के लिए आई अवैध शराब पकड़ी गई थी। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध शराब की सप्लाई बंद करा दी। लेकिन एक बार फिर से धोर्रा से अवैध शराब नौगांव में खुलेआम लाई और बेची जा रही है।

सीमावर्ती गांवों में यूपी से हो रही सप्लाई
जिले के सीमावर्ती गांवों में यूपी से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। अवैध रुप से कैन में लाई जा रही शराब को गांव में ही क्वार्टर में भरकर यूपी के ठेका की शराब बताकर बेचा जा रहा है। इसी तरह के मामले में परेथा में चार लोगों की जान भी चली गई थी, लेकिन अभी भी यूपी से शराब की सप्लाई रुकी नहीं है। हरपालपुर के सरसेड़, परेथा, कैंथोकर, इमलिया में यूपी से लाई गई शराब बोतलों में पैक करके बेची जा रही है। इसी तरह का हाल गढ़ीमलहरा व महाराजपुर इलाके के गांवों का है, जहां यूपी की शराब की सप्लाई धडल्ले से चल रही है।