ह्यूमन एंगल
छतरपुर. नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊसहानियां के समीप फोरलेन पर एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी पुत्री घायल हो गई। घटना के बाद तीनों घायल अवस्था में सडक़ पर अचेत पड़े थे। इसी बीच मौके से गुजर रहे पुलिस की डीएसवी शाखा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर हेमंत नायक ने मानवता दिखाते हुए तीनों घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

एसआइ हेमंत नायक ने बताया कि वे विभागीय कार्य से नौगांव गए हुए थे। नौगांव से वापस छतरपुर आने के दौरान मऊसहानियां के समीप फोरलेन पर उन्हें महिला-पुरुष और एक लडक़ी घायल अवस्था में पड़े दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल अपना वाहन रोका और तीनों घायलों को अपने वाहन से बिना समय गंवाए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां तीनों का इलाज जारी है। नायक ने बताया कि घायल पुरुष का नाम जीतेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रजपुरा मऊरानीपुर है। जीतेन्द्र अपनी पत्नी जागृति और पुत्री ऋतु के साथ छतरपुर जिले के एक तीर्थ स्थल पर आ रहा था, इसी दौरान शाम करीब 4 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
