22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरपालपुर स्टेशन पहुंची डीएपी की रैक, दो बोगियों की टूटी मिली सील, 7 बोरी गायब

चोरों ने की सेंधमारी

2 min read
Google source verification
हरपालपुर स्टेशन पहुंची डीएपी की रैक, दो बोगियों की टूटी मिली सील, 7 बोरी गायब

हरपालपुर स्टेशन पहुंची डीएपी की रैक, दो बोगियों की टूटी मिली सील, 7 बोरी गायब

हरपालपुर. छतरपुर व टीमकगढ़ जिले के सरकारी गोदाम और निजी विक्रेताओं के माध्यम से बिक्री के लिए शुक्रवार को एनएफएल कंपनी की डीएपी हरपालपुर स्टेशन पहुंची। 1363.8 टन की रैक जब हरपालपुर पहुंची तो दो बोगियों की सील टूटी हुई थी। जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारी रैक स्थल पहुंचे और बोगियों की जांच कर बैगों की गिनती कराई गई। तब पता चला कि डीएपी के 7 बैग गायब हैं। गौरतलब है कि एनएफएल कंपनी की डीएपी का सैंपल उज्जैन से कराई गई जांच में फेल हो गया था। हरे रंग की बोरियों में आए छह बैच की डीएपी फेल हो जाने के बाद कंपनी ने इस बार पीले रंग के बैग की पैकिंग वाली डीएपी भेजी है। लेकिन रेलवे की लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने सील पैक बोगी से डीएपी की बोरी चुरा लीं।
पांच सदस्यीय टीम ने की जांच
गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि हरपालपुर स्टेशन पहुंची डीएपी खाद लदी मालगाड़ी की दो बोगियों की सील टूटी थी। खाद की बोरी चोरी होने की जानकारी मिलने पर महोबा जीआरपी थाना से निरीक्षक रवि प्रकाश कुजूर, एसआई राधे श्याम स्टेशन पहुंचे और सील टूटी बोगियों की जांच की । इस दौरान चीफ बुकिंग क्लर्क शमीम खान, कर्मचारी नियाज खान समेत पांच लोगों की टीम ने बोगियों की जांच की। सूत्रों के मुताबिक दो बोगियों की सील तोड़कर 7 बोरी डीएपी की चोरी की गई है। जीआरपी को आशंका है कि हरपालपुर के पहले निवाड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी का हाल्ट था, जिस दौरान बोगियों से डीएपी चोरी की गई है। इसके साथ ये भी आशंका जताई जा रही है कि हरपालपुर स्टेशन पर गाड़ी आने के बाद रैक प्वॉइंट पर अंधेरा का लाभ उठाकर हरपालपुर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही निष्कर्ष निकल पाएगा कि चोरी कहां हुई। जीआरपी ने चोरी के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
जांच कराई गई
दो बोगियों की सील टूटी पाए जाने पर जांच कराई गई है। परिवहन के दौरान माल शॉर्ट नहीं हुआ है। सील टूटने के संबंध में और भी जांच की जा रही है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी रेलवे