
Declaration Letter Now The Promise Letter Congress Party
छतरपुर। जनता में घोषणा शब्द को लेकर एक अविश्वास पैदा हो गया है। शिवराज सिंह चौहान की इतनी अधूरी घोषणाएं हैं कि अब जनता घोषणाओं पर यकीन नहीं करती। कांग्रेस आगामी चुनाव में जनता के बीच घोषणा पत्र नहीं बल्कि वचन पत्र लेकर जाएगी और इस बात का वचन देगी कि वह जनता से किए जा रहे वादों को पूरा करेगी। यह बात मप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बीते रोज छतरपुर प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में कही।
बैठक के पूर्व राजेंद्र सिंह का सर्वप्रथम कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। बैठक में राजेन्द्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय विषयों व मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की। राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भी वचन पत्र में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। कांग्रेस आगामी चुनाव में जनता के बीच घोषणा पत्र नहीं बल्कि वचन पत्र लेकर जाएगी और इस बात का वचन देगी कि वह जनता से किए जा रहे वादों को पूरा करेगी साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया हो सके तथा महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ऐसे मुद्दे भी वचन पत्र में होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों और विकास से जुड़ी बातों को प्रमुखता से सामने रखेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक चतुर्वेदी ने छतरपुर विधानसभा से जुड़े प्रमुख मुद्दों एवं प्रादेशिक वचन पत्र से जुड़े सुझावों का एक पत्र समिति अध्यक्ष को सौंपा। बैठक में पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, आबिद सिद्दीकी, सूर्यप्रताप सिंह, राजेश सिंह पायक, अनवरी खातून, अनीस खान, लखन दुबे, प्रभात अग्रवाल, पप्पू चौरसिया, भगवानदास कुशवाहा, संतोष तिवारी, अरूण मिश्रा, अशोक मिश्रा, नीरज दीक्षित, अरविंद गोस्वामी, उप्पू खरे, पुष्पेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।
Published on:
20 Jun 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
