
पिछड़ा वर्ग की ऑल इंडिया रैंक में पहले स्थान पर रहे
छतरपुर। शहर के एक साधारण परिवार में जन्मे दीपक साहू ने नीट परीक्षा की ऑल इंडिया रैंक में पांचवां तथा पिछड़ा वर्ग की ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान हासिल कर छतरपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। दीपक की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए जाने-माने चिकित्सक डॉ. एमपीएन खरे ने का दीपक का अपने निवास पर सम्मान किया। इस अवसर पर दीपक के इंग्लिश टीचर कौशलेन्द्र सिंह मौजूद रहे। डॉ. एमपीएन खरे ने दीपक से बातचीत के दौरान पूछा कि वह क्या बनना चाहता है तो दीपक ने जबाब दिया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है। दीपक की इच्छा जानकर डॉ. खरे ने सूत्रवाक्य देते हुए कहा कि एक सफल चिकित्सक बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है।
हृदय रोग विशेषज्ञ ने भी किया सम्मानित
केन मेडिकल सेंटर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र भदौरिया ने भी दीपक साहू को सम्मानित किया। डॉ. भदौरिया ने दीपक को छतरपुर सहित पूरे बुन्देलखण्ड का गौरव बताया। उन्होंने दीपक से कहा कि कभी भी जरूरत पडऩे पर वह उनसे सलाह और मदद ले सकता है। इस अवसर पर दीपक के शिक्षक शिवम मिश्रा, मानवेन्द्र सेंगर और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपनी मां गीता साहू को दिया है।
Published on:
20 Nov 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
