18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पडा महंगा, मामला दर्ज

- आरोपी द्वारा फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की जा रही अभ्रद टिप्पड़ी- ब्राह्मण समाज के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने किया आरोपी युवक पर मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पडा महंगा, मामला दर्ज

जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पडा महंगा, मामला दर्ज

हरपालपुर। नगर में एक दलित समाज के युवक ने समाज मे जातिय जहर घोलने का प्रयास किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में आरोपी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोसल साइट फेसबुक पर अशोभनीय, अभद्र टिप्पणी करते हुए आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर और पोस्ट किए जा रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी ब्राह्मण समाज को हुई तो रोष व्याप्त हो गया। नगर की राजपूत कॉलोनी में स्थित राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजू अहिरवार द्वारा सोसल साइट फेसबुक के अपने अकाउंट से कई दिनों से पोस्ट वाइरल की जा रही थीं जिसमें ब्राह्मण समाज के लिए अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जसा रहा था। इसी को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा नारायण आश्रम छोटी कुटी में सभी लोग सामूहिक रूप से एकत्रित हुए और सभी लोगों ने मिलकर थाने में जाकर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजू अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। लेकिन थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी। जिसपर जिले में ब्राह्मण समाज संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक और एएसपी जयराज कुबेर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीपीओ नौगांव श्रीनाथ सिंह बघेल द्वारा करीब 1.30 बजे हरपालपुर आकर समाज के सभी लोगों से मुलाकात की और मामले में अभद्र पोस्टों पर राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू अहिरवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र राजू अहिरवार जो दिल्ली में डॉक्टरी कर रहा है उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। ब्राम्हण समाज की नौगांव इकाई ने भी राजू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।