
PM Modi will attend Dhirendra Shastri wedding: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं कि कब वह शादी करेंगे। कई बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री सवालों जवाब टालते नजर आते हैं कि जल्द ही करेंगे। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी बात कह दी है। जिसे धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक झूम उठे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए लिखा कि खैर साथियों, ये बहुत बड़ा अवसर है बहुत बड़ा काम है। संकल्प बड़ा हो, संतों का आशीर्वाद हो। प्रभु की कृपा हो तो समय सीमा में सब पूर्ण होता है और आपने कहा है कि इसके उद्घाटन में मैं आऊं और दूसरा कहा कि उनकी (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) की बारात में मैं आऊं। मैं आज सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि दोनों काम कर दूंगा।
जब पीएम नरेंद्र मोदी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिले तो उन्होंने मजाक करते कहा कि आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं। माना जा रहा है कि जल्द धीरेंद्र शास्त्री शादी कर सकते हैं। अब तो उनसे पीएम नरेंद्र मोदी भी शादी करेंगे। हालांकि, शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।
Updated on:
23 Feb 2025 05:04 pm
Published on:
23 Feb 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
