
Chhatarpur
छतरपुर। २९ करोड़ रुपए की लागत से ३०० बैड के पांच मंजिला जिला अस्पताल को मरीजों की सुविधाओं के लिए लिफ्टों से लैस कर दिया गया है। मरीज भूतल से लेकर पांच मंजिला तक जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग कर सकेंगे। निर्माण कार्य देख रही पीडब्ल्यूडी की पीआईयू बिंग अप्रैल माह तक जिला अस्पताल के नव निर्मित भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडोवर कर देगी।
अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य वर्ष २०१५ के आखिरी दौर में शुरू किया गया था। जिला अस्पताल के पांच मंजिला अस्पताल का भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। नवनिर्मित पांच मंजिला जिला अस्पताल में पांच लिफ्टों की व्यवस्था हो गई है। नए अस्पताल का गेट भी अलग होगा। शहर के छत्रसाल चौराहा के आगे स्टेट बैंक की ओर जाने वाली सड़क पर ही गेेट की व्यवस्था होगी। भूतल में जहां ओपीडी की व्यवस्था होगी। वहीं यहां से चार अलग-अलग लिफ्टों की व्यवस्था की गई है। जबकि एक लिफ्ट को अस्पताल के दूसरे गेट पर लगाई है। वहीं दो लिफ्टें पीछे की ओर लगाई । लिफ्टों के लिए वायर बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ विद्युत कनेक्शन का काम पूरा होना है।
ड्राइंस में संशोधन से निर्माण में हुई देरी
सुपरवाइजर राजीव गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए आई थी। जिसमें ड्राइंग में कुछ परिवर्तन किए जाने की बात कही गई थी। जिस कारण निर्माणाधीन अस्पताल में कुछ निर्माण कार्य परिवर्तित हुए। जिस वजह से काम लेट हुआ है। फिलहाल अस्पताल का कार्य पूरा हो चुका है। यहां एयर कूलिंग का काम अभी जारी है। जल्द ही यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी माह नवनिर्मित जिला अस्पताल का काम पूरी तरह से कम्प्लीट होगा। अप्रैल माह तक बाउंड्री का काम भी पूरा कराया जाएगा।
ग्राउंड फ्लोर
माइनर ओटी-०२, मेजर ओटी-०१, काउंसिलिंग रूम- १०, एचआईवी एक्जाम रूम-०१, काउंसिलिंग रूम- ०१, एक्स-रे रूम- ०१ पैथालॉजी एक, पुलिस स्टेशन, पोस्टपैटिव रूम-०१, डेडबॉडी रूम-०१, प्लास्टर रूम, कोल्ड स्टोर रूम, रिकार्ड रूम, फीजियोथेरेपी, इलेक्टिक रूम आदि।
प्रथम फ्लोर
माइनल ओटी, मेजर ओटी, प्री डिलेवरी-०८ बेड, लेवर रूम- ०८ बेड, पोस्ट डिलेवरी-०८ बेड, एसएनसीयू एवं ऑटो बॉस, पोस्ट पैटर्न वार्ड- ०८ बेड, पीएनसी फीमेल-०८ वार्ड, ऑपरेटिव वार्ड-१६ रूम, नर्स एवं डॉक्टर ड्यूटी रूम, स्टोर रूम व एनिस्थिसिया विभाग के लिए रूम आदि।
द्वितीय फ्लोर
आईसीयू-१५ बेड, फीमेल वार्ड- ४८ बेड, नर्स एवं डॉक्टर ड्यूटी रूम आदि।
तृतीय फ्लोर
एएनसी वार्ड-०९ बेड, पीएनसी वार्ड- ०९ बेड, सर्जरी वार्ड, माइनर ओटी, मेजर ओटी, रिकवरी रूम, एनेस्थिसिया रूम, स्टोर रूम आदि।
चतुर्थ फ्लोर
मेडिकल वार्ड-३८ बेड, ऑर्थोपेडिस्ट- १६ बेड, सर्जरी वार्ड-१५ बेड, डायलिसिस यूनिट-०१, केयर यूनिट, माईक्रोबायोलॉजी लैब, ब्लड बैंक, ब्लड स्टोर रूम, ब्लड टेस्टिंग रूम (एचआईवी), पैथालॉजी रूम, केयरॉलॉजी लैबी, स्टोर रूम व इलेक्टिक रूम आदि।
पांचवां फ्लोर
जनरल वार्ड-३९ बेड, सिमिलर रूम, एडमिस्ट्रेशन रूम, लाईब्रेरी, स्किल स्टेशन वर्क शॉप, इलेक्टिक रूम आदि।
स्वास्थ्य विभाग से ड्राइंग स्वीकृत नहीं हुई थी। १५ दिन पहले ड्राइंग स्वीकृत हुई है। जिससे काम में देरी हुई। अब अप्रैल माह में जिला अस्पताल के नए भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडोवर किया जाएगा।
नीलेश कुमार गुप्ता, एसडीओ पीआईयू
इनका कहना
अभी मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के हैंडोवर होगा बैसे ही शिफ्टिंग का काम शुरू करा दिया जाएगा।
डॉ. एसके चौरसिया, सिविल सर्जन जिला अस्पताल छतरपुर
Published on:
16 Mar 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
