
Divisional office of Housing board to be built in Chhatarpur
छतरपुर. 3 साल से समस्याओं के निबटारे के लिए दमोह जाकर परेशान हो चुके छतरपुर के लोगों के लिए अब अच्छी खबर हैं। अब उनकी समस्या का निराकरण छतरपुर में ही होगा। शासन ने एक बार फिर छतरपुर को संभागीय कार्यालय बनाने का आदेश जारी कर दिया हैं। अब तक दमोह में संभागीय कार्यालय हैं, जो अब उपसंभाग कार्यालय हो जाएगा।
छतरपुर स्थित मप्र गृह निर्माण व अधोसंरचना विकास मंडल कार्यालय का संभागीय कार्यालय २०१७ से दमोह में था। हालांकि, इसके पहले छतरपुर ही संभागीय कार्यालय हुआ था। जिसके उपसंभाग बनने के बाद यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। छतरपुर क्षेत्रीय और जनसंख्या की दृष्टि में दमोह से बड़ा हैं, जबकि यहां प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। जिसे देखते हुए शासन ने छतरपुर को दोबारा से संभागीय कार्यालय बनाने का आदेश जारी किया हैं।
छतरपुर के संभागीय कार्यालय बनने से अब धीमे चल रहे कार्यों में भी गति आएगी। शहर में अभी अटल आश्रय आवास योजना प्रोजेक्ट, गौरइया रोड आवास योजना, सौरा में आवास के कार्य चल रहे हैं। जिनमें गति आएगी। इसके अलावा छतरपुर में प्रस्तावित श्रम विद्यालय और विश्व बैंक के तहत होने वाले कॉलेजों के निर्माण कार्य भी होना हैं। जिसमें भी गति मिलेगी।
मप्र प्रशासनिक निर्माण व अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल द्वारा 2 जनवरी को आदेश जारी किया गया था। जिसमें वृत्त सागर के अंतर्गत दमोह संभाग को बंद कर नवीन संभागीय कार्यालय छतरपुर सृजित करने आदेशित किया गया हैं। जिसके तहत उप संभागीय कार्यालय दमोह, छतरपुर, पन्ना व टीकमगढ़ रखे गए हैं। इसके लिए विभाग को १५ दिन का समय दिया गया हैं। इस अवधि में कार्य होता हैं तो १७ जनवरी तक छतरपुर संभागीय कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगा।
इन कार्यों के लिए अभी जाना पड़ता था दमोह
हाउसिंग बोर्ड संभागीय कार्यालय दमोह होने की वजह से कार्यपालन यंत्री यहां रहते थे। जबकि संपदा प्रबंधन विभाग भी छतरपुर में नहीं था। ऐसे में आवास के हस्तांतरण, नामांतरण, आवासीय समस्या, एक्सटेंशन एनओसी सहित अन्य समस्याओं के निबटारे के लिए दमोह जाना पड़ता था। जिससे अब छुटकारा मिलेगा और छतरपुर में ही सभी समस्याओं का समाधान होने लगेगा। विभाग की मानें तो महीने में सौ से अधिक आवेदकों को दमोह जाना होता था।
&छतरपुर को संभागीय कार्यालय बनाने का आदेश जारी हो चुका हैं। इसे लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही हैं। जल्द ही दमोह से छतरपुर कार्यालय शिफ्ट होगा। निश्चित ही लोगों को इससे सुविधा होगी।
जेपी दुबे, एसडीओ हाउसिंग बोर्ड छतरपुर
Published on:
15 Jan 2020 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
