20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगों को सांसद निधि से मिली मोटरसाइकिलें, एेसे बयां किया भावनाओं को

चलने फिरने को लाचार नहीं रहेंगे दिव्यांग-वीरेन्द्र खटीक

2 min read
Google source verification
Divyangon Motorcycles from MP fund

Divyangon Motorcycles from MP fund

छतरपुर। गरीब के नाम पर तो राजनीति सबने की मगर दिव्यांग व गरीब भाई-बहनों को स्वावलंबी बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। यह बात महिला बाल विकास केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेन्द्र खटीक ने ऑडिटोरियम में आयोजित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ललिता यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह व कलेक्टर रमेश भंडारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री वीरेंद्र खटीक ने बताया कि जब वह अपने लोकसभा सीट पर दौरा में थे तो उन्होंने देखा कि एक दिव्यांग बहन घर के सामने अपने सारे कार्य बड़ी तन्मयता से कर रही थी। उसी दिन उन्हें लगा कि उन्हें दिव्यांगों के लिए कुछ करना चाहिए और उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से दिव्यांग 122 लोगों को मोटर साइकिलें वितरित कीं। सभी इसे पाकर बेहद खुश हुए और अपने जीवन को बेहतर से बेहतर बनाने लगे। उन्होंने कई स्मरण दिव्यांगों को बताए। जिन्होंने अपने जीवन स्तर को बेहतर बना लिया।
पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ललिता यादव ने सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र खटीक के द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे ऐसे कार्यों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्यमंत्री ललिता यादव ने कहा कि टीकमगढ़ में एक दिव्यांग भाई को मंत्री जी ने मोटर साईकिल दी तो वह बाद में आया और बोला मुझे कार्य करना है इसलिये मुझे लोन दो ताकि मैं अपना खुद का व्यापार कर सकूं। मोटर साईकिल से उसका आवागमन सुलभ तो हुआ ही उसने अपने जीवन स्तर को ठीक करने के लिए रोजगार करना भी शुरू कर दिया। राज्यमंत्री ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर में 82 दिव्यांग भाई बहनों को जो सांसद निधि से वाहन उपलब्ध कराए गए हैं इससे निश्चित ही इनका जीवन स्तर स्वावलंबी बनेगा। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित कर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग बहन ने ही दीप प्रज्जवलित कर किया।