
तुलसी नगर के पास दिया जा रहा गैस सिलेंडर
छतरपुर. रसोई व व्यवसायिक गैस लगतार महंगी होती जा रही है, जिसके चलते इसकी कालाबाजारी भी बढऩे लगी है। रसोई व व्यवसायिक गैस सिलेंडर अब दुकानों से लेकर घरों में भी अवैध तौर पर स्टॉक किए जाने लगे हैं। जिन्हें बाद में मनमाने दाम पर बेच दिया जाता है। कालाबाजारी के ऐसे ही दो मामलों का स्टिंग किया गया। जहां पर बिना किताब के एजेंसी से मंहगे दामों में लोगों को आसानी से उपबल्ध कराए जा रहे हैं।
स्थान- देरी रोड
समय- 9 बजे
मंगलवार को शहर के देरी रोड स्थित एक किराना दुकान में करीब ९ बजे दो युवक खाली सिलेंडर लेकर आए और दुकान में बैठे अधेड़ उम्र के व्यक्ति से बात की। इसी दौरान दुकानदार ने बगल में स्थित घर के दरवाजे में इंतजार करने के लिए कहा और कुछ ही देर में अंदर से भरा सिलेंडर लाया और इसके लिए 1200 रुपए ग्राहकों से लिए। इसी दौरान दुकानदार से चर्चा की गई जिसमें घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की जरूरत बताई। इस पर दुकानदार ने दोनों सिलेंडर उपलब्ध होने की बात कही। साथ ही दुकानदार ने बताया कि सोमवार को सागर रोड स्थित गार्डन सहित कई स्थानों में घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की सप्लाई उनके द्वारा की जाती है। इसके लिए एजेंसी से मिलने वाले सिलेंडरों से कुछ अधिक राशि में मिल जाएगा। बातों बातों में दुकानदार ने बताया एजेंसी की ओर से उन्हें अन्य ग्राहकों से कम दामों में सिलेंडर मिल जाते हैं। इसी दौरान दुकान में छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कराने के लिए ग्राहक आया।
स्थान- अक्षरधाम मंदिर के पास
समय- 1 बजे
वहीं दोपहर करीब 1 बजे अक्षय धाम के पास स्थित दूसरी किराया दुकान में भी घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही। दुकानदार ने बताया कि उनके पास से दोनों प्रकार के जरूरत के हिसाब से सिलेंडर दुकान से ही मिल जाएंगे। वहीं दुकानदार ने अपने पुत्र का फोन नम्बर दिया। फोन पर बात करने के दौरान सिलेंडर विक्रेता ने बताया कि शादी घरों में व्यवसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग होता है और अगर घर में कार्यक्रम है, तो घरेलू सिलेंडरों का ही उपयोग कर सकते हैं कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके साथ ही घरेलू सिलेंडर 1180 और व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1850 रुपए में उपलब्ध कराने की बात कही।
वसूली जा रही 100 से 200 रुपए तक अधिक राशि
जानकारों के अनुसार शहर में अनेकों जगह गैस सिलेंडरों का अवैध तौर पर भंडारण किया जाता है। 100 से 200 रुपये तक अधिक राशि वसूल की जाती है। जिन लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं है, ऐसे लोगों को ही अधिकतर ये गैस सिलेंडर मनमाने दाम पर बेचे जाते हैं। कुछ लोग घर में सिलेंडर पहुंचने का काम करते हैं और उसकी एवज में रुपए चार्ज करते हैं।
Published on:
18 Apr 2023 07:58 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
