
Chhatarpur
मुरसलीम खान छतरपुर। हाथों में मेहंदी, कलाइयों में कंगन, आंखों में काजल था। सोलह श्रंृगार के साथ अपनी शादी की खुशी में डूबी दुल्हन मंडप में बैठ कर नए जीवन की शुरूआत के सपने संजोए रही थी। वह पल भी आ गया जब उसके सपनों का राजकुमार उसके घर बारात लेकर पहुंचा। शादी की रस्में भी शुरू हुईं लेकिन अचानक गांव के ही दबंग ने शादी रोककर उपद्रव मचा दिया। शादी का लाल जोड़ा पहने बैठी दुल्हन ने जैसे ही अपने मुंह से घूंघट उठाया तो उसके चेहरे के हवाइयां उड़ गईं। चारों तरफ चीखपुकार मची थी।
दबंग उसके भाई और परिजनों को बेरहमी से पीट रहे थे। मंडप से उठकर चीखती हुई दुल्हन दौड़ कर अपने भाई को बचाने जैसे ही पहुंची तभी दबंगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका लंहगा फाड़ दिया। दुल्हन जमीन पर गिर गई लेकिन फिर भी चीख-चीखकर करते हुए अपने भाई को बचाने का प्रयास करती रही। इस दौरान दबंगों ने दुल्हन की मां को भी नहीं छोड़ा। यह घटना है गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मऊखेरा की। जहां से इस घटना के बाद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ थाने पहुंची। साथ ही घायल भाई जिला अस्पताल लाया गया। इसके बाद गुरुवार को यह जोड़ा एसपी ऑफिस पहुंचा। एसपी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में दोपहर में भारी पुलिस बल के बीच गांव में मंडप के नीचे नवविवाहित जोड़े की बाकी वैवाहिक रस्में पूरी कराई गईं।
यह है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार गुलगंज थाना के मऊखेरा गांव निवासी सुक्कू विश्वकर्मा की पुत्री विनीता विश्वकर्मा की शादी छतरपुर के विश्वनाथ कॉलोनी में रहने वाले राजू विश्वकर्मा के पुत्र अनिल विश्वकर्मा के साथ तय हुई थी। बुधवार को दोनों की शादी थी। अनिल विश्वकर्मा की बारात छतरपुर से रात करीब ९ बजे मऊखेरा पहुंची। बारात गांव में ही शंकर जी के मंदिर में ठहरी थी। जब बारातियों का स्वगत हो रहा था तभी गांव का ही एक दबंग पुष्पेंद्र ठाकुर शराब के नशे में धुत होकर बिन बुलाए ही बारातियों के डेर में पहुंचा। तब नश्ता कर रहा था।
इस दौरान पुष्पेंद्र ने दूल्हे के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जैसे-तैसे बारातियों ने पुष्पेंद्र को समझाबुझा कर वहां से हटाया। इसके बाद पुष्पेंद्र गांव में ही विनीता विश्वकर्मा के घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौच करता रहा। दूल्हा अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि जैसे ही उसकी बारात डेरे से उठी तो रास्ते में भी पुष्पेंद्र के द्वारा गाली-गलौच की गई। बारातियों के द्वारा अनसुनी कर उससे बिना कुछ कहे वहां से निकल गए। वधु के घर बारात पहुंची और वैवाहिक रस्में शुरू हुईं।
करीब सुबह चार बजे पुष्पेंद्र फिर से वधु के घर के सामने आ धमका। जब उसे जाने के लिए कहा गया तो वह भड़क उठा और वापस अपने घर जाकर पिता मगन सिंह व भाई गोली सिंह ठाकुर को लेकर आया। पुष्पेंद्र व उसके पिता व भाई ने वधु के घर में घुस कर दुल्हन के भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चढ़ावा की रस्में हो रही थीं। जिससे बारातियों में हड़कंप मच गया। इसके वर वधु व वधु की मां के साथ भी मारपीट कर दी। दुल्हन व दूल्हा शादी के बिन फेरे के बारातियों के साथ गुलगंज थाने पहुंचे। जहां पर थाने में पुष्पेंद्र मंगल सिंह व गोली सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दूल्हन अपने परिवार के साथ अपने घायल भाई देवेंद्र को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाई। इसके बाद वर व वधु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को मामले से अवगत कराया। दुल्हन विनीता विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दबंगों द्वारा शादी की रस्मों के बीच में पहुंच कर हमारे साथ मारपीट की। दबंगों के भय से हम लोग गांव नहीं जा पा रहे हैं। शादी के अभी सात फेरे भी पूरे नहीं हुआ।
पुलिस फोर्स के बीच हुए सात फेरे :
दंबगों के द्वारा दूल्हा-दुल्हन व दुल्हन के भाई व मां से मारपीट के बाद पूरा परिवार दहशत में था। वर व वधु बिन फेरे के एसपी कार्यालय पहुंचे। तब जाकर पुलिस अधीक्षक ने वर व वधु को शादी में सुरक्षा का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने बड़ामलहरा एसडीओपी पीके सारस्वत को पुलिस बल के साथ शादी समारोह में गांव में पहुंचने के निर्देश दिए। इसके बाद वर व वधु वापस गांव के लिए पुलिस सुरक्षा में रवाना हुईं। तब एसडीओपी पीके सारस्वत व भारी पुलिस बल की निगरानी में सात फेरे हुए। तब कहीं जाकर विनीता विश्वकर्मा व अनिल विश्वकर्मा एक दूजे के जीवन साथी बन सके।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस :
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मऊखेड़ा में आरोपियों द्वारा शादी घर में पहुंच कर दूल्हा व दुल्हन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा आरोपी पुष्पेंद्र व उसके पिता व भाई के खिलाफ गुलगंज थाने में धारा ४५२, ३२३, २९४, ५०६ व ३४ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
शादी की खुशियों में छाया सन्नाटा :
विनीता की मां रामाबाई विश्वकर्मा ने बताया कि जिस समय शादी की रस्में चल रहीं थीं। पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशियों में मगन था। उसी समय अचानक शादी की खुशियां में सन्ना पसर गया। जिन चेहरों पर मुस्कान थी उनके चेहरों से रंगत उड़ गई। चारों तरफ चीखने और चिल्लाने की आवाजें गूंज उठीं। पूरी बारात यह तांडव देखकर दहशत में आ गई। रात में ही गांव छोड़कर पूरे परिवार के साथ पुलिस की शरण ली। र्
Published on:
08 Mar 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
