19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राहकों की लापरवाही उन्हीं पर पड़ रही भारी

-पुलिस के साइबर एक्सपर्ट भी नहीं लगा पा रहा गिरोह का पता, लोगों द्वारा नहीं बरती जा रही सावधानी  

2 min read
Google source verification
E bought Cyber Expert Gang Crime care Customer disturbed neglected

E bought Cyber Expert Gang Crime care Customer disturbed neglected

अनूप तिवारी (भड़ैरिया)
छतरपुर। जिले भर में इन दिनों एटीएम बदलकर रुपए निकाले वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सबसे ज्यादा छतरपुर व नौगांव में ऐसे मामले सामने आए है। जहां ग्राहकों का एटीएम बदलकर अलग-अलग स्थानों से रुपए निकाल लिए गए है। जिसकी शिकायत थाने में करने के बाद भी चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। कई बार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुके है। लेकिन पुलिस का साइबर एक्सपर्ट इन चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। दो माह में छतरपुर में एटीएम लाखों रुपए निकाल गए गए है। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं ग्राहकों की भी लापरवाही सामने आई है। एटीएम बूथ पर एटीएम में रुपए निकालने तो आते है। लेकिन सावधानी न बरतने व अन्य व्यक्ति की मदद ली जाती है। जिससे उनके एटीएम बदलकर गुमराह कर अलग-अलग एटीएम से रुपए निकाल लिए जाते है।
विगत कई महीनों से शहर में एटीएम चोर सक्रिय हुआ है। जिसके चलते आए दिन एटीएम से रुपए निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। अगस्त माह में एक महीने में तीन लोग एटीएम चोरों का निशाना बन गए है। उनके खातों से लाखों रुपए की राशि निकाल ली गई है। कई चोरों ने एटीएम बदलकर हजारों रुपए की शॉपिग तक कर डाली। लोगों द्वारा पाई-पाई कर रुपए जोड़ रहते है और एटीएम बदलने वाले चोर उनकी मेहनत की राशि को निकालकर रफूचक्कर हो गए है। वहीं पुलिस का साइबल क्राइम भी इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जिसके चलते पुलिस ऐसे आरोपियों तक पहुंचने में असफल हो रही है।
स्वयं रखनी होगी सावधानी :
लोगों द्वारा अनजान व्यक्ति की मदद ली जाती है। जिससे वह उपभोक्ताओं को गुमराह करते हुए एटीएम बदल लेते है। जिसके बाद वह अलग-अलग स्थानों पर एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं। जब तक उन्हें पता चलता है कि उनके खाते से रुपए निकाल लिए हंै। जब तक चोर उनके खातों से पूरे रुपए ही निकाल लेते है और पीडि़त थानों व बैंकों के चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है।
अगस्त में तीन मामले सामने आए हंै। जिसमें एटीएम बदलकर लाखों रुपए खातों से उड़ाए गए हैं। दिन दिन पूर्व स्वास्थ्य कर्मचारी मुन्नालाल प्रजापति का एटीएम बदलकर ७० हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया था। जब वह एटीएम दस हजार रुपए निकालने गया तो स्टेटमें निकालने के बहाने एक व्यक्ति से धोखे से एटीएम बदल लिया। जिसके बाद उसने शहर के फब्बारा चौक, महल रोड, छत्रसाल चौराहा से रुपए निकाल लिए। इसी के साथ तीन अन्य व्यक्तियों के एटीएम बदलकर रुपए निकालते हुए चोरों ने पचार हजार रुपए की शॉपिंग कर लाखों रुपए निकाल लिए।
नौगांव में भी गिरोह सक्रिय :
नौगांव में भी ऐसी घटनों थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है। जिसमें एटीएम बदलकर रुपए निकाल लिए जाते है। वहीं बैंकों में यदि कोई शिकायत करने पहुंचता है तो उनकी बाते भी नहीं सुनी जाती है। जिससे लोगों को पुलिस के पास जाना पड़ता है। लेकिन वर्षो चक्कर लगाने के बाद भी न तो राशि मिलती है और न ही चोरों का पता चल पाता है।

इनका कहना है:
एटीएम बदलनकर रुपए निकाले की घटनाएं बढ़ रही है। जिसके लिए पुलिस द्वारा सीटीटीवी के आधार पर ऐसे गिरोह का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही ऐसे गिरोह को पकड़ा जाएगा। साथ में एटीएम बूथ पर जाने वाले लोगों को भी सावधानी रखनी चाहिए।
विनीत खन्ना, एसपी छतरपुर