
प्रदेशाध्यक्ष केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया से मिले
छतरपुर। पर्यटन उद्योग के बढ़ाकर रोजगार के अवसर बढ़ाने की योजना के तहत खजुराहो में एम्स की तर्ज पर अस्पताल खोलने की कवायद तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के पत्र के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर एम्स की तर्ज पर अस्पताल खोलने की मांग की है। इसके साथ ही नागरकि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर खजुराहो को रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम से जोडऩे की मांग उठाई है।
बुंदेलखंड के संदर्भ उठी मांग
दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री से मुलाकात कर वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं समीपस्थ पन्ना टाइगर रिजर्व, एनएमडीसी (हीरा खदान) आदि पर्यटन के मुख्य आकर्षण केंद्र स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेशों तक के लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष खजुराहो आते हैं। वहीं, खजुराहो के साथ-साथ संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है। इस क्षेत्र के लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा हेतु भोपाल अथवा दिल्ली आयुर्विज्ञान संस्थान ही जाना पड़ता है, जो 500 किलोमीटर से कम की दूरी पर नहीं है। जिसमें समय से उपचार ना होने के कारण बुंदेलखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग काल कवलित भी हो जाते हैं। इसलिए बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग एक करोड़ 80 लाख नागरिकों को उच्च चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र के खजुराहो में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खोला जाए। उन्होंने ये भी कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स खजुराहो जैसे अति महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल में खुलेगा जो ना सिर्फ खजुराहो बल्कि आसपास के जिलों तथा संपूर्ण बुंदेलखंड को इससे लाभ प्राप्त होगा
खजुराहो की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग
विष्णु दत्त शर्मा ने दिल्ली में देश के नए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो को पर्यटन के दृष्टिकोण व स्थानीय जनों की सुविधा के चलते रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी (आरसीएस उड़ान) के तहत जोड़े जाने हेतु अनुरोध पत्र सौंपकर मांग की है। उन्होंने कहा कि खजुराहो का एयरपोर्ट विश्व स्तरीय है तथा दुनिया भर से पर्यटक खजुराहो की कला देखने के लिए पहुंचता है। खजुराहो जोकि वल्र्ड हेरिटेज साइट यूनेस्को में भी शामिल है। इसके अलावा खजुराहो के पास पन्ना नेशनल पार्क के भ्रमण के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक खजुराहो जाता है। लेकिन वर्तमान में यहां की उड़ान सेवाएं बंद है तथा डायरेक्ट फ्लाइट ना होने से पर्यटकों को कनेक्टेड फ्लाइट से यात्रा करना पड़ता है जिसके कारण इन्हें यह यात्रा महंगी भी पड़ती है। अत: ऐसी स्थिति मे दिल्ली- खजुराहो- मुंबई व खजुराहो वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलाए जाने की आवश्यकता है जिससे आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक व आरामदेह यात्रा सुनिश्चित होगी।
Published on:
11 Jul 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
