26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

बिजली लाइनों की मरम्मत के लिए बंद रहेगी बिजली सप्लाई

नौगांव व बिजावर में मेंटेनेंस के कारण प्रभावित होगी विद्युत सप्लाई

Google source verification

छतरपुर. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजावर उप संभाग में मानसून के पश्चात आवश्यक रखरखाव हेतु विभिन्न फीडर में कार्य किया जाना है जिस वजह से 10 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 12 तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। सभी वितरण केंद्र प्रभारियों को आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। वहीं लोगों को सूचना दी जा रही है कि वह भी विद्युत कटौती की जानकारी से अवगत हो और अपने कार्य सप्लाई समय में संपन्न कराएं।
सहायक अभियंता सर्व शुक्ला ने बताया कि 4 सितंबर को घुुवारा वितरण केंद्र क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य किया गया। 5 सितंबर को बिजावर, सटई, बड़ा मलहरा, घुवारा वितरण केंद्रों की व्यवस्था प्रभावित होगी। इसी तरह 6 सितंबर को सटई, बड़ा मलहरा, घुवारा, बक्सवाहा व बिजावर के कुछ क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। 7 सितंबर को मातगुंवा केंद्र और जसगुंवा एबी स्विच तक कार्य होना है जिससे एचटी उपभोक्ता की लाइन प्रभावित रहेगी। 8 सितंबर को बटियागढ़ से बकस्वाहा तक एवं दरगुंवा फीडर मौली रेस्ट हाउस केंद्र तक कार्य होगा। इसलिए बड़ा मलहरा और बकस्वाहा के इन क्षेत्रों की लाइट प्रभावित रहेगी 10 सितंबर को उप केंद्र घुवारा से बमनोरा केंद्र तक करीब 45 किलोमीटर मेंटेनेंस होगा।

बिजली सब स्टेशन

नौगांव में 9 दिनों तक चलेगा बिजली मेंटेनेंस
नौगांव शहर में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा पोस्ट मानसून मेंटेनेंस के चलते सोमवार से कंपनी मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया । शहरी क्षेत्र में सोमवार 4 अगस्त से आगामी 9 दिनों तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा। इसके चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि सोमवार को 132 केवी बजरिया पावर हाउस से 33 केवी एमईएस फीडर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। जिसमें गरौंली नगर क्षेत्र रोड, झांसी रोड, पॉलिटेक्निक कॉलेज वाला’ क्षेत्र, परम कॉलोनी, वीरेंद्र कॉलोनी, पिपरी, स्टेट बैंक के पास वाला क्षेत्र भास्कर चौराहा, कोठी, पालिका के पास वाला अस्पताल चौराहा, ईसानगर चौराहा, बाजार, धौर्रा रोड क्षेत्र, कसाई मंडी, कल्याण दास चौराहा के साथ नौगांव ग्रामीण से संबद्ध फीडर 11 केवी सुकवा, 11 केवी आरईएस संपूर्ण ग्राम की आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी। 5 सितंबर को 33 केवी नवोदय उपकेंद्र के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेगा। 6 सितंबर को 11 केवी जेल फीडर बंद रहेगा जिसमें वीरेंद्र कॉलोनी, परम कॉलोनी, पॉलिटेक्निक, पिपरी, सर्किट हाउस, हरपालपुर रोड, एमडी ऑफिस रोड, अरविंद आश्रम रोड एरिया प्रभावित रहेगा। इसी तरह 8 सितंबर को एमईएस फीडर बंद रहने से बस स्टैंड, तिवारी मोहल्ला, पुरानी कोतवाली, रंगरेज मोहल्ला, नीमन मोहल्ला, धौर्रा रोड, हल्लू कॉलोनी एरिया बंद रहेगा 9 सितंबर को माई होम्स फीडर, 10 सितंबर टाउन फीडर, 11 सितंबर को गल्ला मंडी फीडर, 12 सितंबर बजरिया फीडर, 13 सितंबर को इंडस्ट्रियल फीडर बंद रहेगा।

बिजली सब स्टेशन