यूपी में फोरलेन पर पडऩे वाले गांवों में निर्माण पर रोक, एमपी में नोटिफिकेशन जारी
छतरपुर. दो फोरलेन के जरिए लखनऊ से भोपाल को जोडऩे की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। कबरई-सागर फोरलेन के जरिए छतरपुर व महोबा कारोबार की राजधानी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल फोरलेन मार्ग से जुड़ेंगे। इस पर काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने डीपीआर तैयार कर लिया है। कई जगह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 526 किलोमीटर लंबे इस हाइवे को तीन साल में बनाने का लक्ष्य है।
जमीनों के परिवर्तन व उपयोग पर लगाई रोक
सागर से कानपुर तक बनने वाले फोरलेन के लिए रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक प्रस्तावित फोर लेन समानांतर हाईवे जिन गांवों से होकर गुजरेगा वहां भू उपयोग परिवर्तन पर रोक लगा दी गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के पत्र पर यह आदेश जारी किया गया है। इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भूमि अधिग्रहण समिति ने प्राथमिक मंजूरी दे दी है। फाइनल मंजूरी बहुत ही जल्द मिल जाएगी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के मूर्त रूप लेने से लखनऊ - कानपुर से हमीरपुर होते हुए छतरपुर के रास्ते भोपाल तक आवागमन आसान हो जाएगा।
छतरपुर जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
छतरपुर जिले में महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर, बड़ामलहरा तहसील इलाके से फोरलेन गुजरेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। बड़ामलहरा, बिजावर, महाराजपुर में जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी हो गई है। छतरपुर में अधिसूचना की तैयारी चल रही है। फोरलेन निर्माण के लिए मार्ग में पडऩे वाले गावों की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक भी लगा दी गई है।
छतरपुर से गुजरेगा भोपाल-लखनऊ फोरलेन
बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, छतरपुर, सागर नेशनल हाइवे के रूटों से भोपाल और कानपुर महानगर से सड़क मार्ग से जुड़ा हैं। अब इन दोनों महानगरों को फोरलेन सड़क से जोड़ा जा रहा है। डीपीआर कुछ इस तरह तैयार की गई है कि भविष्य में इसे छह लेन भी किया जा सके। ये फोरलेन हाइवे छतरपुर से होकर गुजरेगा। कबरई से भोपाल के बीच अलग-अलग सेक्टर में भोपाल-कानपुर हाइवे की डीपीआर तैयार की गई है। इसके लिए कई स्थान पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
सिक्सलेन के हिसाब से हो रही तैयारी
प्रस्तावित फोरलेन हाइवे में अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण 6 लेन के अनुसार होगा, ताकि भविष्य में विस्तार होने पर हाइवे को 6 लेन किया जा सके। एनएचएआइ प्रोजेक्ट ऑफिस छतरपुर की टीम ने महोबा से सागर के बीच हाइवे की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है।