18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

आयुष मेला में बांटी एक्सपायरी दवाएं

स्वास्थ मेला में बड़ामलहरा विधायक व आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

Google source verification


बड़ामलहरा. नगर के मंगल भवन में आयोजित आयुष मेला में शासन प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य मेला में इलाज कराने आए मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं वितरित की गई। राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था। मेला में इलाज कराने गए मरीजों को एक्सपायरी बांटी गई। जिनके उपयोग करने का समय निकल चुका है। बताते हैं कि, खंड स्तरीय आयुष मेला में साढे चार सौ से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया।

इनमें कुछ रोगियों के हाथ में एक्स्पायरी डेट की दवाएं मिली हैं। मरीजो को आयुष विभाग मप्र जीवन अमृत योजना अंतर्गत त्रिकुट चूर्ण काढा ५० ग्राम की पुडिया दी गई। पुडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ साथ दवाई के उपयोग करने की विधि भी लिखी है। मेला में बांटी गई दवाओं की एक पुडिय़ा मीडिया के हांथ लगी है इसमें निर्माण तिथि मई २०२१ अंकित है और दवा की अवसान तिथि अप्रेल २०२३ लिखी है। शिविर में एक्सपायरी तिथि से १ माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डॉक्टर्स की मौजूदगी में आयुष विभाग द्वारा यह दवा लोगों की दी गई। मेला में विधायक प्रद्धुम्न सिंह लोधी के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी व डॉ विकेश असाटी, डॉ उमेश मिश्रा, डॉ महेंद्र कालका, कम्पाउंडर रामकरण, विपनेश, पुष्पेंद्र, योग प्रशिक्षक जितेंद्र साहू एवं हर्ष व्यास शिविर में शामिल रहे।

इनका कहना है

मेला में डॉक्टर द्वारा पंचनिम्ब चूर्ण की पुडिया लिखी गई है। चूर्ण की यह पुडिया किस केंद्र से मेला में आई इसकी जानकारी ले रहा हूँ। डॉ विकेश असाटी, आयुष विभाग