28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम के नाम से फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर मांगी आर्थिक मदद, साइबर सेल से शिकायत

ठगी का नया तरीका, अफसर की बीमारी का बहाना बनाकर मांगे रुपएशिकायत के बाद बैंक अकांउट, फेसबुक अकांउट किया गया बंद

2 min read
Google source verification
complaint to cyber cell

complaint to cyber cell

बडामलहरा। एसडीएम राजीव समाधिया का किसी शरारती तत्व ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट खोलकर यह अफवाह फैलाई है कि वह बेहद बीमार है और दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल है। फेसबुक अकाउंट खोलने वाले ने एसडीएम राजीव समाधिया के इलाज के लिये लोगों से आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की अपील भी की है। कुछ लोगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट की अपील पर बडामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया को फर्जी फेसबुक अकाउंट पर दिए गए बैंक खाते में आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई है। अज्ञात आरोपी की करतूत की शिकायत उन्होंने साइबर सेल से की है। इसके साथ ही अन्य लोग ठगी के इस नए पेटर्न का शिकार न हो जाए, इसलिए उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी पर इस बारे में संदेश भी पोस्ट किया है।
झारखंड के गिरोह का कारनामा
बड़ामलहरा एसडीएम की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर, उसमें एसडीएम की फोटो लगाकर उनकी बीमारी का हवाला देकर आर्थिक मदद मांगने के तरीके से ठगी करने वाला झारखंड के चाइबासा का बताया जा रहा है। सागर नाम के युवक द्वारा बनाए गए फर्जी फेसबुक अकांउट से की गई अपील के बाद 2 लोगों ने फेसबुक पर बताए गए खाते में आर्थिक मदद भी भेजी है। ठग ने उस खाते से यूपीआइ के जरिए 40 हजार रुपए निकाले हैं।
दोस्त के फोन से हुआ खुलासा
एसडीएम राजीव समाधिया के एक मित्र का रविवार को फोन आया कि, क्या आप दिल्ली में हैं। समाधिया ने बताया कि नहीं, मैं तो बड़ा मलहरा में हूं। तब उनके मित्र ने बताया कि आपके नाम की फेसबुक आइडी से आपको बीमार बताकर दिल्ली के अस्पताल में इलाज की बात कहकर आर्थिक मदद की अपील की गई है। फेसबुक की अपील के साथ केनरा बैंक का एक खाता भी दिया हुआ है। इसके बाद एसडीएम के पास एक और फोन आया, जिसने भी यहा बात बताई। इसके बाद एसडीएम समाधिया ने फेसबुक चेक किया तो उनके नाम व फोटो की एक और आइडी मिली। उन्होंने तत्काल बड़ामलहरा एसडीओपी को इसकी सूचना दी और साइबर सेल में शिकायत भी की।
बैंक अकांउट व फेसबुक आइडी कराई बंद
ठगी के मामले की जानकारी लगने के बाद एसडीएम ने बैंक से संपर्क कर फेसबुक पर दिए गए बैंक खाते को बंद कराया और साइबर सेल के जरिए फेसबुक अकांउट को भी बंद कराया है। इसके साथ ही अपनी असली फेसबुक आइडी पर ठगी के बारे में लोगों को अलर्ट भी किया है।
साइबर सेल में की शिकायत
मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने की जानकारी लगते ही, मैने साइबर सेल से शिकायत की है। फेसबुक आइडी व बैंक खाता बंद कराया गया है। अपनी असली आइडी पर लोगों को ठगी के इस नए तरीके से बचने के लिए अलर्ट भी किया है।
राजीव समाधिया, एसडीएम