25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

VIDEO जनसुनवाई में पहुंचे किसान, पालतु मवेशियों के लिए हाइवे पर मांगा ओवरब्रिज

पालतु मवेशियों को खेत पर ले जाने में परेशानी की आशंका जताई कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी के पास पहुंचे पीडि़त

Google source verification

छतरपुर। ओरछा रोड थाना अंतर्गत सौंरा से जुड़े वीरान मौजा सूरजपुरा क्षेत्र में लोगों की कृषि भूमि मौजूद है। इस क्षेत्र में किसान अपने जानवरों को चराने जाते हैं। फोरलेन निकलने से जानवरों को ले जाने में संकट होगा, इसके लिए ओवरब्रिज की जरूरत है। सौंरा के किसानों ने भविष्य में रास्ता पूरी तरह बंद होने की संभावना को देखते हुए ओवरब्रिज बनाने की मांग की है।
सौंरा के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनसे सटे वीरान मौजा सूरजपुरा तक उनकी कृषि भूमि फैली है। गाय और भैसों को घास खिलाने के लिए वे लोग सूरजपुरा तक जाते हैं। नेशनल हाइवे के फोरलेन का निर्माण होने से रास्ता बंद हो जाएगा ,ऐसी स्थिति में वे भविष्य में अपने पशु खेतों तक नहीं ले ज पाएंगे। नेशनल हाईवे पर एक ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि बैलगाड़ी, ट्रेक्टर सहित अन्य वाहन आसानी से ले जाये जा सकें। ज्ञापन के दौरान घनश्याम पटेल, देवीदीन पटेल, चिंतामन पटेल, पवन, अशोक पटेल, किशुनदास अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, पूरन अहिरवार, जगदीश यादव, पंचू अहिरवार, लखन अहिरवार, रमेश, रामनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लूट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लुगासी पुरवा के रहने वाले प्रवेन्द्र पटेल पुत्र हल्कांई पटेल के ऊपर गांव के ही कल्लू पटेल, ब्रजेश पटेल, गोकुल, भागीरथ तथा जगदीश पटेल ने रास्ता रोककर जानलेवा हमला किया था। घटना 10 जून रात करीब सवा 9 बजे की है। वह अपनी मां और दादी को खाना देने नौगांव के अस्पताल जा रहा था। प्रवेन्द्र की ओर से लक्ष्मन पटेल ने आवेदन देते हुए बताया कि आरोपियों की मारपीट से प्रवेन्द्र के दोनों पैर टूट गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 341, 294, 323,506, 34 के तहत मामला कायम किया था। आरोपियों के खिलाफ धारा 326 अतिरिक्त लगाए जाने की मांग की है। क्योंकि आरोपियों ने हमला करने के अलावा मोबाइल और 20 हजार रुपए भी छीन लिए थे।