
फिल्म के ज्यादातर दृश्य महोबा में होंगे शूट
छतरपुर/महोबा. बुंदेलखंड के वीर योद्धा आल्हा-उदल पर फिल्म बनाई जाएगी। फिल्म की शूटिंग इसी माह खजुराहो और महोबा में शुरु होगी। फिल्मांकन के पहले फिल्म के डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने टीम के साथ एक सप्ताह पहले महोबा और अब खजुराहो का दौरा कर लोकेशन का चयन किया है। दक्षिण भारतीय अभिनेता सुमन तलवार आल्हा और दिनेश जायसवाल उदल का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को आल्हा-उदल की मां और शक्ति कपूर मामा माहिल, प्रीति चौकसे रानी मछला, राम आसरे पृथ्वीराज चौहान, राजा परमाल संजय मालवी के रुप में नजर आएंगे।
फिल्म के ज्यादातर दृश्य महोबा में होंगे शूट
एक सप्ताह से लोकेशन का चयन कर रही टीम ने शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा लोकेशन महोबा के स्थलों को चयनित किया है। महोबा में जन्में आल्हा उदल के जीवन को जीवंत करने के मकसद से महोबा के स्पॉट को ज्यादा महत्व दिया गया है। वहीं चंदेलकालीन दृश्य को सजीव करने के लिए खजुराहो के स्थलों का फिल्मांकन के लिए चयन किया गया है। महोबा के खकरामठ, रहेलिया, दिसरापुर, कीरत सागर, मदन सागर स्थान को चिन्हित किया गया है। जबकि खजुराहो में मंदिरों व आसपास के हरियाली वाले इलाकों के चयनित किया गया है।
11 वीं सदी के महानायक होंगे जीवंत
डायरेक्टर मुकेश चौकसे सिल्वर जुबली रही फिल्म टंटिया भील सहित 15 फिल्म बना चुके हैं। देश में आदिवासी महापुरुषों और ऐतिहासिक किरदारों पर फिल्म बनाने में उनकी खासी रुचि है। अब वे आल्हा-उदल पर फिल्म बनाएंगे। दोनों भाई मध्यभारत में 11 वीं सदी में सबसे सशक्त सेनानायक रहे हैं। वे चंदेल शासक के सेनानायक थे। यूपी के बुंदेलखंड से लेकर एमपी के बुंदेलखंड में इसका विशेष प्रभाव रहा है। इनकी वीरता के वर्णन को काव्य के रुप में आज भी गाया जाता है। इनके माता पिता दस्सराज और देवकी थीं। आल्हा ने जीवन में कभी पराजय नहीं झेली। इन्होंने पृथ्वीराज चौहान जैसे महान और वीर को भी पराजित कर दिया था और प्राणदान देकर उनकी जान बख्स दी थी। दोनों ने जीवन में 52 युद्ध लड़े थे।
140 करोड़ के खर्च में बनेगी महानायकों की फिल्म
डायरेक्टर मुकेश चौकसे ने खजुराहो और महोबा में स्थानीय मीडिया से फिल्म निर्माण, आल्हा-उदल की शौर्य गाथाओं के दृश्यों, तकनीकि बातों, लोकेशन, बजट सहित तमाम विषयों पर बताया कि यह फिल्म 140 करोड़ के बजट में तैयार हो जाएगी। फिल्म का निर्माण करीब 4 -5 महीने में पूरा कर मार्च-अप्रेल में रीलिज करने की तैयारी है। युवा पीढ़ी को महोबा के इतिहास और वीरता से परिचित कराया जाएगा। फिल्म में आल्हा-उदल के जन्म से लेकर दिल्ली नरेश पृथ्वीराज चौहान से हुए युद्ध सहित हर पहलू को दर्शाया जाएगा। फिल्म के 52 सीन लिखे जा चुके हैं।
Updated on:
07 Oct 2022 05:40 pm
Published on:
07 Oct 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
