
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
छतरपुर. जिले के 15 स्कूलों का चयन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना में किया गया है। पहले 11 और अब 4 और स्कूलों को योजना में शामिल किया गया है। सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर पीएमश्री स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट खोज प्रयोगशाला के साथ विषयवार शिक्षकों से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ खेलकूद और पर्यावरण संरक्षक सहित अन्य गतिविधियों में भागीदारी के अवसर दिलाए जाएंगे। यह सुविधाएं उपलब्ध कराने शिक्षा विभाग को राशि का आवंटन कर दिया गया है।
एक ओर राज्य सरकार सीएम राइज स्कूल तो दूसरी ओर केंद्र सरकार पीएमश्री स्कूल का दर्जा देकर इनमें शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करा रही है। सीएम राइज स्कूल शुरू होने पर अभिभावकों का सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का रुझान बढ़ा है। वैसे ही पीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए होड़ लगेगी। इस पीएमश्री योजना में छतरपुर जिले के 8 हायर सेकंडरी स्कूल, 3 हाई स्कूल और 4 मिडिल स्कूलों को शामिल किया गया है। इन सभी स्कूलों को योजना के तहत हर साल 40-40 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से स्कूलों के सुविधाओं का विस्तार होगा। केंद्र सरकार की यह योजना देश के सरकारी स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करने की है।
पीएमश्री योजना में शहर के हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक- 2, हाई स्कूल कदारी, गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल नौगांव, हाई स्कूल चुरवारी, हायर सेकंडरी स्कूल घुवारा, मिडिल स्कूल क्रमांक- 3 लवकुशनगर, हाई स्कूल बंजारी, हाई स्कूल सोरखी, हायर सेकंडरी स्कूल गौरिहार, मिडिल स्कूल मऊखेरा, हायर सेकंडरी स्कूल बाजना, मिडिल स्कूल सेंधपा, हायर सेकंडरी स्कूल दरगुवां, हायर सेकंडरी स्कूल खड्डी और हायर सेकंडरी स्कूल टटम का चयन किया गया है। यह सभी स्कूल ईको फ्रेंडली होंगे। इसके लिए पौधरोपण कराया जाएगा और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
योजना के तहत चयनित स्कूल के बच्चों का हर माह मासिक स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ स्मार्ट खोज प्रयोगशाला रहेगी। इन स्कूलों में बच्चों के लिए आधुनिक कम्प्यूटर लैब होगी। योजना अंतर्गत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा एवं आधुनिक ढांचा होगा। प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों को खेल के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्रों को अलग-अलग प्रयोग के माध्यम से शिक्षा को ऑब्जर्व करना सिखाया जाएगा।
हायर सेकंडरी, हाईस्कूल और मिडिल सहित जिले के 15 स्कूलों का चयन पीएमश्री योजना के तहत किया गया है। इसके पहले जिले के 11 स्कूलों का चयन हुआ था, लेकिन अब 4 स्कूलों का चयन कर इसकी संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है।
एमके कोटार्य, जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर
Published on:
03 Aug 2024 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
