छतरपुर

बारिश के बाद नलियों में आया कचरा, सफाई के लिए परेशान हो रहे रहवासी

शिकायत के बाद भी नगर पालिका नहीं करा रही सफाई

2 min read
Sep 17, 2023
कचरे से पटी नाली

छतरपुर. शहर में ४० वार्डों में सफाई व्यवस्था को सम्हालने के लिए नगर पालिका के पास में करीब ४०० से सफाई कर्मियों की टीम है। लेकिन वार्डों में सफाई करने के लिए मात्र २-२ कर्मचारी की लगाए गए हैं तो पूरे महीने में पूरे वार्ड की सफाई करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में हर वार्ड में कहीं न ही पर सफाई न होने से लोगों को परेशानी हो सामना करना पड़ता है। वहीं बीते दिनों हुई बारिश से कचरा नालियों में बह गया और नालियां चोक होने की कगार में हैं।

जानकारी के अनुसार छतरपुर नगर पालिका में शहर की सफाई करने के लिए ४०० से अधिक सफाई कर्मियों की टीम है। लेकिन यहां से प्रत्येक वार्ड में २-२ सफाई कर्मी दिए गए हैं। वहीं बड़े वार्ड में ३ कर्मचारी हैंं। जिनको प्रतिदिन वार्डो में जाकर सफाई करने और वहां स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इनका काम देखते के लिए सफाई दरोगा, स्वच्छता प्रभारी भी है। लेकिन वार्डों में मात्र १-२ सफाई कर्मी भी दिखाई देते हैं। जहां कॉलोनी, मोहल्लों में सफाई करने के बाद कुछ फोटो भेजते हैं और उस कॉलोनी व मोहल्ले में सफाई कागजों में दर्ज करा दी जाती है। लेकिन हालात है कि कर्मचारी कॉलोनी व मोहल्लों में जाकर कुछ ही स्थान में सफाई करते हैं और लौट जाते हैं। जिससे सड़कों में पड़ा कचरा नालियों में जाता है। जो इस बारिश के दौरान नालियोंं में चला गया और अब लोगों को नालियों कचरे से चोक होने से परेशान हैं। इसकी शिकायत करने के बाद कर्मचारियों द्वारा सहीं से कार्य नहीं किया जाता है। हालात हैं कि शिकायत करने पर कर्मचारी शिकायतकर्ता के घर के पास सफाई कर लौट जाते हैं और बाकी इलाके में कचरा व गंदगी पड़ी रहती है।

कुल ४०० से अधिक सफाईकर्मी, काम कर रहे कम

नगर पालिका में ४०० से अधिक सफाई कर्मी काम कर रहे हैं और वार्डों में सफाई करने के लिए मात्र अधिकतम १०० लोग की पहुंच रहे हैं। इससे सफाई व्यवस्था बेपटरी हो रही है और कई कोशिशों के बाद भी वार्डों में स्वच्छता नहीं हो पा रहा है।

इनका कहना है

नगर पालिका में सभी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, वार्ड में लगे कर्मचारियों द्वारा सही से काम नहीं किया जा रहा है तो स्वच्छता प्रभारी से इसकी जानकारी करवाते हैं और लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

माधुरी शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका

Published on:
17 Sept 2023 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर