24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

ट्राइ साइकिल मिलने से दिव्यांगों के जीवन में आएगी सुगमता: केंद्रीय मंत्री

212 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित, चेहरे पर खिली मुस्कान

Google source verification

छतरपुर. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को अटल सभागार छतरपुर में आयोजित शिविर में भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत 212 पूर्व चिन्हित दिव्यांगों को नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने उद्बोधन को एक पंक्ति से शुरू करते हुए कहा कि रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के। उन्होंने कहा कि हमें अपने और परिवार के लिए आत्मनिर्भर बनना है और समाज को भी योगदान देना है तभी हमारा भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने दिव्यांगजन से अपील करते हुए कहा कि अपने हुनर को और दिव्यांग भाइयों को सिखाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के आरक्षण को 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया। सरकारी शैक्षणिक संस्थान में भी 5 प्रतिशत आरक्षण किया गया। साथ ही दिव्यांगजन कि 7 श्रेणियों को भी बढ़ाकर 21 किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशील रहते हुए रैम्प बनाने के कार्य को सराहा। साथ ही दिव्यांगों को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम से भी जोडऩे को कहा। जिससे आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़े। दिव्यांगजन किसी तरह का निर्माण कार्य करते है जिसमें उत्पादन बढ़ाने के लिए दिव्यांगता वित्त विकास निगम से कम ब्याज से लोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा को ट्राइ साइकिल मिलने से दिव्यांगजन के जीवन मे सुगमता आएगी।

केंद्रीय मंत्री ने एक-एक दिव्यांगजन को पुष्प और मिठाई भेंट कर उनका हालचाल जाना तथा उपलब्ध हुए वाहन का सदुपयोग कर जीवन को सुगम बनाने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा की दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से उनको एक प्रकार से जीवन यापन का भी साधन मिल गया है। उन्होंने कहा जनसुनवाई में भी दिव्यांगजन की समस्याओं को अलग से सुना जाता है और कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग महिलाओं द्वारा कैंटीन का भी संचालन किया जा रहा है।


जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्यास एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग छतरपुर के सहयोग से एवं एलिम्को द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर संदीप जीआर, सीइओ जिला पंचायत तपस्या परिहार, पूर्व विधायक जुझार सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे। मंच का संचालन सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक द्वारा किया गया और आभार प्रभारी सामाजिक न्याय अधिकारी राजीव सिंह ने व्यक्त किया।

फोटो- सीएचपी२००५२३-76- कार्यक्रम में शामिल होने आए दिव्यांग
फोटो- सीएचपी२००५२३-77- केन्द्रीय मंत्री ने पुष्प भेंट कर किया सम्मान