13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहेली, पुजारी, आरडीएक्स नाम से बन रहा प्रतिबंधित तंबाकू युक्त गुटखा, नौगांव बना काले कारोबार का अड्डा

जीएसटी, प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई बार पकड़ा, लेकिन रफा दफा हो गए मामलेफॉलोअप

2 min read
Google source verification
गांव में लगी है ऐसी मशीनें

गांव में लगी है ऐसी मशीनें


छतरपुर. जिले में धडल्ले से प्रतिबंधित तंबाकू गुटखा का निर्माण और व्यापार किया जा रहा है। पहेली, पुजारी और आरडीएक्स नाम से तंबाकू गुटखा का छतरपुर शहर, नौगांव नगर और आसपास के गांवों में जगह-जगह उत्पादन किया जा रहा है। गुटखा माफिया का जिले में करीब 100 करोड़ का अवैध गुटखा का टर्नओवर है। जीएसटी, प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई में कई बार गुटखा का अवैध कारोबार पकड़ा गया। लेकिन कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। यही वजह है कि अवैध गुटखा का काला कारोबार धडल्ले से चल रहा है।

बॉर्डर के रास्ते हो रही सप्लाई
पहेली और पुजारी एवं आरडीएक्स सुपारी के नाम पर मिक्स ब्रांड गुटखा फैक्ट्रियों का नौगांव गढ़ बना गया है। माफिया के द्वारा अवैध कारोबारियों को मशीन बांटकर अवैध तरीके से जर्दायुक्त गुटखा तैयार किया जा रहा है। जानकार बताते है कि अवैध कारोबारियों के द्वारा पहेली और पुजारी एवं आरडीएक्स के नाम पर निक्स ब्रांड गुटखा तैयार कर बॉर्डर के रास्ते यूपी में सप्लाई कर जीएसटी की चोरी की जा रही है।


नौगांव शहर में संचालित हो रही गुटखा फैक्ट्रियां
नौगांव नगर से ईशानगर रोड, धौर्रा रोड, डिस्लरी रोड, गर्रोली रोड, हल्लू कॉलोनी के पास वीरेंद्र कॉलोनी, परम कॉलोनी सहित अलीपुरा थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिक्स गुटखा फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं। इन जगहों से यह गुटखा बनने के बाद नगर सहित आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों के अलावा उत्तरप्रदेश की सीमाओं के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निजी वाहनों के माध्यम से सप्लाई किया जाता है।

प्रशासन ने भी पकड़ी था अवैध गुटखा फैक्ट्री
जिले के नौगांव में विधानसभा चुनाव के दौरान कलक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी के छापे में पहेली और पुजारी समेत आरडीएक्स पान मसाले की आड़ में भारी मात्रा में जर्दायुक्त गुटखा और मशीनें जब्त की गई थी। हालांकि गुटखा माफिया की खाद्य सुरक्षा अधिकारिये से तगड़ी सेटिंग होने कारण डीएम और एसपी के छापे के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी। इसी के चलते गुटखा माफिया बेखौफ होकर जिलेभर में अवैध कारोबार संचालित कर रहा है।

जीएसटी टीम ने भी पकड़ी चोरी
जीएसटी टीम ने दिसंबर माह में की छापामार कार्रवाई में पहेली, पुजारी सुपारी की आड़ में गुटखा के निर्माण मैं बड़ी संख्या में स्टेट गुडुस टैक्स की चोरी पकड़ी थी। इस मामले में तमन्ना ट्रेडर्स के संचालक सीमा कठल पत्नी मुकेश कठल को जबलपुर सीजीएसटी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए जबलपुर तलब किया है। दरअसल माफिया के द्वारा पहेली, पुजारी एवं आरडीएक्स सुपारी की आड़ में लंबे समय से जर्दायुक्त गुटखा तैयार किया जा रहा है। इसके चलते सेंट्रल जीएसटी की टीम माफिया की कुंडली को खंगाल रही है।