1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे जिले में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जिले भर में अंजनी सुत हनुमान का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर सहित अंचल के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए और शोभायात्रा निकाली गई।

2 min read
Google source verification
hanuman jayanti

मोटे के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

जिले भर में अंजनी सुत हनुमान का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर सहित अंचल के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए और शोभायात्रा निकाली गई। शहर के श्री स्वर्ण श्रृंगार हनुमान टौरिया मंदिर और बूढ़े बब्बा हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन कि या गया जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पवनसुत हनुमान महाराज की जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन कि या गया। शहर के बूढ़े बब्बा हनुमान मंदिर, खड़े हनुमान जी मंदिर, हनुमान टौरिया मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई तो वहीं अन्य मंदिरों में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए।

चोला बदला गया


हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान का चोला बदला गया तथा नवीन वस्त्र भगवान की मूर्ति को पहनाए गए। भक्तों द्वारा बजरंगबली महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण कि या गया। वहीं प्रसिद्ध चौपरिया सरकार एवं बंधा तिग्गड्डा के मंदिर मे सुबह से ही रामधुन एवं सुंदरकांड का आयोजन एवं प्रसाद वितरण कि या गया।

जिलेभर में हुई विशेष पूजा


अंचल के बड़ामलहरा स्थित हनुमान बाग, पुखरिया सरकार, ढूड़ेवार, बंधा तिग्गड्डा, आरौल, चौपरिया सरकार स्थित बजरंगबली के मंदिरों मे सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पुखरिया सरकार मंदिर में रात्रि से ही अखंड कीर्तन का पाठ हुआ एवं सुबह सुदंरकांड का पाठ कि या गया। नौगांव, हरपालपुर, खजुराहो, राजनगर, लवकुशनगर, बारीगढ़, चंदला, गौरिहार, चंद्रनगर, घुवारा, बकस्वाहा के हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।

भक्तों के कष्ट हरने वाले संकटमोचन हनुमान के जन्मोत्सव पर छतरपुर जिले सहित बागेश्वर धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। हनुमान जन्मोत्सव के इस शुभ अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में बालाजी का अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धाम के पंडित धीरू महाराज ने जानकारी दी कि बालाजी के जन्मोत्सव को अत्यंत पवित्रता के साथ मनाया गया। अभिषेक और अर्चन के बाद धाम को आकर्षक फूलों और लाइटों से सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा रसोई द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें खीर-पूड़ी, सब्जियां, रायता, पापड़ और मिठाई परोसी गई।

कन्या भोज और विशाल हवन पूजन

धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक समर्पण का मिला संगम कार्यक्रम का एक और विशेष आकर्षण रहा बागेश्वर धाम सुंदरकांड समिति सरबई द्वारा आयोजित कन्या भोज और विशाल हवन पूजन कार्यक्रम, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के सदस्यों कमल किशोर अग्निहोत्री, अवधेश तिवारी, रमाकांत मिश्रा, जगनंदन द्विवेदी, स्वयंवर सिंह सेंगर सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।