
Harpalpur Railway Station- No Overbridge, No Shadows
हरपालपुर. झांसी-मानिकपुर रेल रूट पर स्थित हरपालपुर रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली और अवस्थाओं के चलते पिछड़ा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर दूसरा प्लेटफार्म पर यात्रियों सुविधओं का अभाव होने बाद भी रेलवे स्टेशन पर होने वाली ट्रेनों की क्रॉसिंग से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रॉसिंग के दौरान यात्रियों को पटरी पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं लेकिन आए दिन होने वाली मेल एक्सप्रेस सुफरफास्ट ट्रेनों की क्रॉसिंग यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं जिस हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। नगर के जागरूक लोगों की शिकायत मांग के बाद डीआरएम द्वारा स्टेशन पर क्रॉसिंग बंद करने के आदेश के एक माह बाद फिर दुबारा ट्रेनों की क्रॉसिंग होने यात्रियों को पटरियों पर होकर ट्रेन में चढऩा उतरना पड़ता है। जिस से हमेशा हादसे का डर बना रहता है इसके बाबजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
झांसी-मानिकपुर रेल रूट पर स्थित हरपालपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 6 एक्सप्रेस व तीन पैंसिजर ट्रेनें अप डाउन करती हैं ऐसे में एक प्लेटफार्म होने व फुट ओवर ब्रिज न होने यात्रियों को जान जोखम में डाल कर पटरियों को पार कर ट्रेनों में चढऩा उतरना पड़ता है। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी ओर से ट्रेनों में सवार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही दूसरे प्लेटफॉर्म न होने से रेल लाईन पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता हैं जिस हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। दिन में होने वाली ट्रेनों की क्रॉसिंग में यात्री उजाले जैसे तैसे तेज घूप में ट्रेनों में सवार हो जाते हैं लेकिन रात के समय आने वाली संपर्कक्रांति, महाकौशल, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होने में बुजुर्गों, महिला यात्रियों सहित अन्य को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं प्लेटफार्म एक की ऊचाई अधिक होने में ऐसे उतरने चढऩे में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
ट्रेनों की क्रॉसिंग होने से यात्री परेशान होते हैं तमाम यात्री इस दौरान गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। यात्रियों सहित नगरवासियों की मांग के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।
बीते माह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के जीएम को क्षेत्रीय विधायक जागरूक नागरिकों द्वारा ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया था।
Published on:
28 Apr 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
