24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड जवानों थामे कुदाली-फावड़े, निर्वाना की बेटियों ने ढोए तसले

- योग वेदांत सेवा समिति, विद्यार्थी परिषद और रक्त हर वक्त की टीम ने सिंघाड़ी नदी में गिराई श्रम की बूंदें - डेढ़ घंटे तक नदी के पुनर्जीवन के लिए श्रम

2 min read
Google source verification
Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर। शहर की जीवनदायनी सिंघाड़ी नदी के पुनर्जीवन के लिए रविवार को शहर के कई बड़े संगठन और होमगार्ड के जवान श्रमदान करने के लिए सूखी नदी में कुदाली-फावड़े लेकर उतरे। जवानों और युवाओं की टीम ने नदी की खुदाई करके कचरा निकाला और उन्हें तसले में भरकर बाहर फेंका। निर्वाना फाउंडेशन की बेटियों ने मलवा से भरे तसले ढोए। श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने कुदाली थामी तो एक घंटे तक बिना रुके श्रमदान करते रहे। रक्त हर वक्त परिवार और विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थी विद्यार्थी(एसएफडी) ने मिलकर सिंघाड़ी नदी में भागीरथी बनकर काम किया। पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत मप्र जन अभियान परिषद के संयोजन में किए जा रहे इस श्रमदान कार्यक्रम में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। ३ जून तक यह श्रमदान कार्यक्रम चलेगा। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस अभियान का समापन होगा।
सिंघाड़ी नदी को पुनजीर्वित करने के लिए हर दिन शहर के अलग-अलग संगठन, सामाजिक संगठन और सरकारी विभाग शामिल हो रहे हैं। रविवार को होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह और प्लाटून कमांडर मयंक सेन की अगुवाई में १०० से ज्यादा होमगार्ड जवानों ने सोशल यूनिफार्म में यहां पहुंचकर श्रमदान किया। होमगार्ड सैनिक सूखी नदी में उतरे और नदी में मिट्टी के नीचे दबे कचरे को कुदाली-फावड़े से खोदकर बाहर निकाला। दूसरी ओर श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने संत आशाराम बापू के जयकारों के साथ डॉ. आरएस ताम्रकार, पारस दुबे, मनीष अग्रवाल, योगेंद्र रावत की अगुवाई में नदी की खुदाई की। जबकि निर्वाना फाउंडेशन की बेटियों ने लोकपाल सिंह, संजय सिंह और अपराजिता सिंह की अगुवाई में नदी के घाट पर खड़े होकर तसले ढोए। रक्त हर वक्त परिवार की टीम लेकर पहुंचे अंकित अग्रवाल और रोहित अग्रवाल तथा विकासार्थी विद्यार्थी(एसएफडी)की टीम लेकर पहुंचे विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बालकदास राजपूत ने बराबरी से यहां श्रमदान किया। युवा समाजसेवी पवन रजावत, देवेंद्र अनुरागी, अनिमेष भार्गव, अनूप तिवारी, देवेंद्र सुमन, कमलेश राय, नरेंद्र जोशी, दिलीप सेन आदि ने स्वैच्छिक रूप से नदी में श्रमदान किया। पांच दिनों के लिए श्रमदान अभियान की मानीटरिंग करने वाली संस्था वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति की नीलम तिवारी ने बताया कि सोमवार को भी सुबह 7 से 8 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम चलेगा।
आज यह संगठन करेंगे श्रमदान :
सिंघाड़ी नदी के जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान करने के लिए सोमवार को भी शहर के सामाजिक संगठन और सरकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी श्रमदान करेंगे। स्वैच्छिक संगठन से तन्वी सोशल फाउंडेशन की टीम अनूप तिवारी के साथ पहुंचकर श्रमदान करेगी। वहीं भारत स्वाभिमान मंच और पतंजलि योग समिति लकी सिंह के साथ इस अभियान में शामिल होगी। इसके साथ ही एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम भी यहां पहुंचेगी।