सुरक्षा के इंतजाम न होने से बढ़ रही चिंताएं
शहर में अधिकांश हॉस्टलों में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं हैं। हॉस्टल में न तो गेट पर गार्ड की व्यवस्था है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे दिन-रात बाहरी लोगों का आना-जाना होता रहता है, जो सुरक्षा की दृष्टि से एक गंभीर मुद्दा है। हाल ही में, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित दो हॉस्टलों में दो छात्राओं की मौत की घटना सामने आई। एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी का मर्डर हुआ। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि इन हॉस्टलों में सुरक्षा की गंभीर कमी है।
प्रशासन की लापरवाही और कार्रवाई की आवश्यकता
इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने अब तक किसी भी हॉस्टल पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में प्रशासन द्वारा एक जांच टीम गठित करने की योजना बनाई गई है। एसडीएम अखिल राठौर का कहना है यह टीम नगर पालिका, पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर इन हॉस्टलों के दस्तावेज और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी। यदि कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित हॉस्टल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।