27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

सटई में 52 पेटी सहित जिले में 10 जगह पकड़ी गई अवैध शराब

शहर के सिविल लाइन नौगांव बड़ामलहरा सहित सात थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध शराब

Google source verification

छतरपुर. जिले में नए कप्तान के आने के बाद से पुलिस थानों में कार्रवाई की संख्या बढऩे लगी है। बीते दिनों कई मामलों में खुलाया किया गया और बढ़ी घटनाओं के आरोपियों को घटना के दो-तीन दिनों में ही गिरफ्तारी हो गई। वहीं हर रोज आधा दर्जन से अधिक थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब पर भी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को जिले के ७ थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के १० स्थानों में पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ऐसे में ग्रामीणों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा शनिवार को थाना सटई को सूचना मिली कि एक अतिक्रमण में बने मकान, जिसे एसडीएम बिजावर द्वारा सील किया गया था, उसके पीछे भाग में रामराजा यादव निवासी सटई का अवैध शराब संग्रह कर बैचने के लिए रखे है।जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे बने मकान जो दंगल यादव का है, उसके भाई रामकिशोर के हिस्से में वह कमरा है जो रामराजा यादव के मकान व खेत तरफ से खुला है। कार्रवई के दौरान पाया कि 52 पेटी शराब जिसमें 18 पेटी देशी मदिरा प्लेन व 34 पेटी मसाला की रखी थीं। शराब कुल 2600 क्वार्टर जब्त की गई। वहीं आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। मामले में रामराजा यादव के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

इसके साथ ही नौगांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के अचट्ट स्थित पहाडिय़ा मोहल्ला से आरोपी कालीचरण राय पिता बालकिशन राय निवासी अचट्ट को ३६ क्वाटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में अचट्ट गांव से ही मुकेश अहिरवार पिता राम प्रसाद अहिरवार निवासी अचट्ट को १४ देशी और २२ अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।भगवां थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से पुलिस ने आरोपी राजबहादुर सिंह पिता लल्लू राजा निवासी गोरखपुरा को १४ क्वाटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के आजाद चौक से ३५ कवाटर देशी शराब के साथ आरोपी प्रमोद अहिरवार (२८) पिता दयाराम अहिरवार निवासी अम्बेडकर नगर छतरपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना पुलिस ने दूसरा मामले में बच्चा जेल के पास से हरी पाल (१९) पिता चंदू पाल हो २० क्वाटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

महाराजपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के अमरया गांव के पास से ललित (२४) पिता शंकर पटेल निवासी उमरया को गिरफ्तार कर उसके पास से १५ क्वाटर शराब जब्त की।

इसी के साथ महाराजपुर पुलिस ने १६ क्वाटर के साथ आरोपी सुमित (१९) पिता उत्तम सिंह परिहार निवासी महाराजपुर को गिरफ्तार किया है।

थाना बड़ामलहरा पुलिस ने क्षेत्र के सिरोज तिराहा सड़वा रोड से आरोपी इरफान खान (२८) पिता अनवर खान निवासी वार्ड क्रमांक १ बडामलहरा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम ने २५ क्वाटर देशी शराब जब्त की है।

हरपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैथोंकर गांव से आरोपी मॉन खान (५८) पिता शेर खान का घर के सामने से गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से टीम ने १५० क्वाटर देशी शराब जब्त की है।