छतरपुर. जिले में पिछले तीन साल से हर साल 3 से 4 हजार आयकरदाता बढ़ रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 11.88 प्रतिशत आयकर दाता बढ़े हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि नौकरीपेशा और कारोबारियों के द्वारा अधिक रिटर्न फाइल करने से करदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ हैं। नौकरी पेशा और ऑडिट कारोबारियों के लिए रिटर्न फाइल करने के लिए आखिरी तारीख 30 सिंतबर को निकल गई। जिसके बाद ये आकंड़े सामने आए हैं।

0.87 प्रतिशत नौकरीपेशा बढ़े
आयकर विभाग की जानकारी के अनुसार जिले में पिछले साल की तुलना नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के द्वारा 0.87 फीसदी अधिक रिटर्न फाइल किया है। इसके चलते नौकरी पेशे से जुड़े लोगों की संख्या अब 14 हजार 875 में पहुंच गई है। इसके चलते पिछले साल की तुलना में इस साल 129 अधिक नौकरीपेशा लोगों ने रिटर्न फाइल किया है। वहीं, इस साल कुल 3477 रिटर्न पिछले साल से अधिक फाइल हुए हैं। नौकरी पेशा समेत अन्य लोगों के पास पेनल्टी के साथ 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करने का विकल्प खुला हुआ है। इसके चलते टैक्सपेयर्स की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
डाटा हो रहा फिल्टर
जिले में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में रिटर्न फाइल करने वालों की इस साल 11.88 फीसदी ग्रोथ हुई है। आयकर विभाग का पोर्टल अभी डाटा फिल्टर कर रहा है। ऐसे में अभी और टैक्सपेयर्स की संख्या बढऩे की संभावना है। आयकर विभाग के अफसरों का कहना है कि ईयर क्लोजिंग तक टैक्स पेयर की संख्या बढ़ेगी।

आधार व पैन लिंक जरूरी
इनकम टैक्स की बेवसाइट से आधार कार्ड और पैन नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए एसएमएस को 567678 नंबर या 56161 नंबर पर भेजना होगा। ये एसएमएस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा। उदाहरण के लिए आधार नंबर 123456789321 है और पैन कार्ड नंबर एबीसीडीइ1234एफ है। तो यूएआइडी पैन 123456789321 एबीसीडीई 1234एफ एसएमएस भेजना है। इसके बाद मोबाइल पर आधार लिंक होने का एसएमएस आएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल इनकमटैक्सइंडियाईफिलिंग डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर भी अपना आधार नंबर पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं। यहां पर लॉगिन कर और बिना लॉगिन किए लिंक करने की सुविधा है।
फैक्ट फाइल
वित्तीय वर्ष रिटर्न फाइल की संख्या
2021-22 25224
2022-23 29278
2023-24 32755
