18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिक्स सम्मेलन: मेहमाननवाजी में नहीें होगी कोई कसर

विदेशी मेहमानों द्वारा यहां पर्यटन को लेकर विस्तार से मंथन किया जाएगा।एसडीएम राजनगर सोनिया मीणा (आईएएस) ने बताया कि पर्यटन नगरी में ब्रिक्स को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Aug 30, 2016

Indian is ready for brics summit, brics in khajura

Indian is ready for brics summit, brics in khajuraho, Brics summit 2016, Brics summit 2016 news, 8th brics summit 2016, khajuraho,

छतरपुर.पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन में वीआईपी विदेशी मेहमानों की मेहमान नबाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसको लेकर व्यवस्थाओं का दौर शुरू हो गया है। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी शुरू हो गए हैं। पर्यटन विकास को लेकर खजुराहो में होने की महामंथन यहां टूरिज्म के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

एक सितंबर से शुरु होगी समिट
ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों का पर्यटन पर आधारित दो दिवसीय समिट छतरपुर जिले के खजुराहो में एक सितंबर से होने जा रहा है। समिट में भारत समेत ब्राजील, रूस, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन मंत्री एवं वहां के शिष्ट मंडल इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा एवं मप्र के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा समेत मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक मौजूद रहेंगे।

अभी तक नहीं पहुंची गेस्ट लिस्ट
विदेशी मेहमानों द्वारा यहां पर्यटन को लेकर विस्तार से मंथन किया जाएगा।एसडीएम राजनगर सोनिया मीणा (आईएएस) ने बताया कि पर्यटन नगरी में ब्रिक्स को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।साथ ही साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं लेकर नगर परिषद को सीएमओ को निर्देश दिए हैं।उधर खजुराहो थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि ब्रिक्स में भाग लेने के लिए कितने अतिथि आना हैइसकी लिस्ट अभी उन्हें हासिल नहीं हुईहै।पहले लगभग 110 मेहमानों के आने की जानकारी थी। अब 40 से 45 विशेष अतिथियों के आने की जानकारी मिल रही है।फिर भी सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image