
इंटरसेप्टर व्हीकल से वाहनों के रफ्तार की जांच करता पुलिसकर्मी
छतरपुर. शहर व जिले के प्रमुख मार्गो पर वाहनो की अंधी रफ्तार पर लगाम लगाने इंटरसेप्टर व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वाहन आधुनिक उपकरणों से लैस है, जो डेढ़ किलोमीटर दूर से ही वाहनों की गति को पकड़ लेता है। वाहन के नजदीक आने पर पुलिस रोकती है और चालानी कार्रवाई की जाती है। यदि कोई वाहन चालक वाहन को नहीं रोकता है और भागने की कोशिश करता है तो चालान की कॉपी पेनल्टी के साथ वाहन चालक के घर भेजी जा रही है। एक साल में इंटरसेप्टर व्हीकल के जरिए 373 वाहनों को ओवर स्पीड व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। जिनसे 40 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
3 सेकंड में भांप लेती है गाडिय़ों की स्पीड
इस गाड़ी में मौजूद एक हाईटेक लेजर मशीन सिर्फ 3 सेेकेण्ड के भीतर सड़क पर दौड़ती गाडिय़ों की गति को भांप लेगी और मौके पर ही उसका रिजल्ट एक प्रिंटर में भेज देगी। इस लेजर मशीन से एक कैमरा, एक प्रिंटर और जीपीएस सिस्टम अटैच है। मशीन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है। मशीन में लगा कैमरा सड़क पर चलते वाहनों को तीन सेकेण्ड में डिटेक्ट करता है। कैमरे के सामने से निकली गाड़ी की ओवर स्पीड, गाड़ी में लगाए गए काले शीशे सहित अन्य गैर कानूनी बातें यह मशीन पकड़ लेगी। मशीन में रिकॉर्ड हुए डेटा को मशीन प्रिंट पर भेजती है जहां से गाड़ी की फोटो सहित जुर्माने का पेपर बाहर आ जाता है।
सभी मौसम में सटीक काम करती है
ये है गाड़ी की खासियत इंटरसेप्टर गाड़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यह गाड़ी डेढ़ किमी दूरी से किसी भी गाड़ी की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें जहां स्पीड रडार अधिक क्षमता वाला है, वहीं आधुनिक कैमरे भी लगे हुए हैं। जो किसी भी मौसम में सटीक काम करने में सक्षम रहते हैं। अभी वर्तमान में उक्त वाहन द्वारा खजुराहो क्षेत्र और फोरलेन पर यातायात पुलिस द्वारा उपयोग किया जा रहा है, जहां नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है।
सभी सड़कों पर गति सीमा बोर्ड नहीं होने से परेशानी
सभी सड़कों पर गति सीमा के बोर्ड नहीं लगे हैं। ऐसे में चालान होने पर चालक विरोध जताते हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन डेढ़ साल बाद भी उक्त मुद्दे पर अमल नहीं हो सका है। स्पीड बोर्ड लगवाने में न तो यातायात पुलिस ने रुचि ली और न एनएचएआई सहित पीडब्लूडी ने रुचि दिखाई। ऐसी स्थिति में अब इंटर सेप्टर वाहन द्वारा केवल हाइवे पर कार्रवाई की जा रही है, जहां वाहन की गति सीमा लिखी हुई है।
इनका कहना है
फोरलेन पर गति सीमा के बोर्ड लगे हैं, जहां कार्रवाई हो रही है। शहरी क्षेत्र और अन्य सड़कों के लिए एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। हमारे द्वारा लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
दलवीर सिंह, सूबेदार यातायात
Updated on:
20 Feb 2023 05:28 pm
Published on:
20 Feb 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
