17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

बेवसाइट के जरिए आइपीएल मैच पर लग रहा था सट्टा, 6 लोग गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एजेंट व सुपर एजेंट को पकड़ा, सरगना फरारगेंद व रन पर लगा रहे थे हार जीत का दांव,ऑनलाइन टोकन से हो रहा था भुगतान

Google source verification

छतरपुर। आइपीएल मैच पर सट्टा खिलाने व खेलने वाले 6 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरप्तार आरोपियों में दो सुपर एजेंट व दो एजेंट शामिल हैं, जबकि सट्टा खिलाने वाली गैंग का मुख्य आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आइपीएल पर 2 लाख रुपए के सट्टा का हिसाब भी जब्त किया है। जबकि आरोपियों के कब्जे से 16 हजार रुपए नकद और 6 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। सीएसपी उमेश शुक्ला ने बताया कि सरगना की तलाश की जा रही है, वहीं आइपीएल सट्टा पर पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।

वेबसाइट के जरिए खिला रहे थे सट्टा
सीएसपी उमेश शुक्ला ने बताया कि एसइटीइएक्ससीएच डॉट कॉम पर आरोपी बॉल व रन पर सट्टा लगा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के गल्लामंड़ी इलाके के रामचरित मानस मैदान में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुपर एजेंट रवि उर्फ विट्टू तिवारी निवासी रामलीला मैदान व एजेंट शुभम अग्रवाल निवासी इलाहाबाद बैंक के पास को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही विवेक अग्रवाल निवासी गल्ला मंडी, शिवम दीक्षित निवासी अरजरिया मार्ग, बृजेश कुशवाहा निवासी सरानी गेट और राहुल गुप्ता निवासी शुक्लाना मोहल्ला को भी गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कल्लू कलई फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऑनलाइन लिंक से जोड़ते सटोरियों को
टीआइ कोतवाली अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि आइपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए एसइटीइएक्ससीएच डॉट कॉम वेबसाइट या उसके ऐप के जरिए सुपर एजेंट लॉगिन आइडी बनाता है। इस आइडी के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की तरह ही अन्य लोगों को सट्टा में शामिल करने की लिंक दी जाती है। आईपीएल पर सट्टा खेलने वाले जो भी रकम एजेंट के पास जमा करते, उतनी राशि के क्वाइन ऑनलाइन उनके खाते में जमा कर दिए जाते। इन क्वाइन के जरिए ही सट्टा लगाया जाता है।

टोकन के जरिए होता भुगतान
सट्टा में जीत हार के साथ ही टोकन के रुप में राशि सट्टा खेलने वाले के खाते में जमा या निकासी ऑनलाइन होती रहती है। बाद में इन टोकनों को ही एजेंट से कैश कराया जाता है। जबकि इसके पहले पकड़े गए आइपीएल मैच सट्टा में सट्टा खिलाने वाले एक जक्शन बनाते और उनसे मोबाइल अटैच कर रन व गैंद पर सट्टा लगवाते थे। सट्टा लगाने वाले के कॉल रिकॉर्ड किए जाते और सट्टा लगाया जाता और जब मैच खत्म हो जाता तो सट्टा का हिसाब किताब कर सकबी हिस्सेदारी के हिसाब से रकम बांट दी जाती है। लेकिन छतरपुर में पक ड़े गए ऑनलाइन सट्टा में पेमेंट का हिसाब व भुगतान भी ऑनलाइन ही होता है। आइपीएल पर ऑनलाइन सट्टा के इस कारोबार को पकडऩे में सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह यादव, प्रमोद रोहित, सुरेंद्र मरकाम, आरक्षक सौरभ तिवारी ,राजेश अहिरवार, राजेश पाठक, यादवेंद्र सिंह की भूमिका रही है।