
ips officer parents including five killed road accident
छतरपुर. कानपुर के घाटमपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर सोमवार देर रात सड़क हादसे में हावड़ा (प. बंगाल) कैडर के आईपीएस अफसर डॉ. अरविंद आनंद के पिता, मां, बहन, रिश्तेदार और ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस को कार की बॉडी काटकर शव निकालने पड़े। आनंद के पिता दिनेश रजक (53) छतरपुर आकाशवाणी में कार्यक्रम अधिकारी थे।
जानकारी के अनुसार आनंद के पिता दिनेश रजक, मां रजनी (51), बहन अंकिता (24), रिश्तेदार रामस्वरूप उर्फ बग्गड़ और ड्राइवर रिश्तेदार के घर रायबरेली गए थे। लौटते समय घाटमपुर के बीरपुर गांव में ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दिनेश का एक बेटा आईपीएस है। अब परिवार में केवल यही बेटा बचा है। कार ड्राइवर का नाम नहीं पता चल पाया है।
जाम में फंसी थी कार, ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार बीरपुर गांव के सामने जाम में कार फंस गई थी। एक तरफ की लेन पर आवागमन बाधित था। सामने की ओर से दूसरी लेन पर वाहन निकल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आगे जाने की जल्दबाजी में उल्टी दिशा से चला आया और जाम में खड़ी कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार के परखचे उड़ गए और कार आगे वाले ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने कार में मिले एक मोबाइल के जरिए कुछ नंबरों पर फोन किया तो उनकी शिनाख्त हुई।
Published on:
19 Feb 2019 02:23 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
