छतरपुर. रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। मंगलवार को एसडीएम विनय द्विेदी, खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, तहसीलदार सुनील वर्मा, माइनिंग इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी की टीम ने शहर के सटई रोड पर होमगार्ड पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की। इस दौरान टीम को आठ ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत से भरे मिले। ट्रैक्टर के चालक मौके पर रेत के दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर सिविल लाइन थाना में खड़ा करवाया है। खनिज नियम के अनुसार ट्रैक्टर चालक व मालिक पर कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि सटई रोड इलाके के नालों से रेत को धोकर ट्रैक्टरों के जरिए छतरपुर शहर की अवैध मंड़ी में पहुंचाया जा रहा है। सटई रोड पर होगार्ड पेट्रोलपंप के आसपास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों की मंडी लगती है। प्रशासन की टीम ने अवैध मंड़ी में खड़े आठ ट्रैक्टरों को जब्त करने की कार्रवाई की है। रेत का अवैध कारोबार करने वाले इन ट्रैक्टर चालकों के चलते शहर की ट्रै्फिक व्यवस्था भी डगमगाई रहती है। बिना नंबर के ओवरलोड ट्रैक्टर आए दिन दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।