Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय टूर्नामेंट में कानपुर और नोएडा ने जीते मुकाबले

छतरपुर. नौगांव नगर के यादवेन्द्र सिंह स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार से पूल-ए के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला क्वार्टनफाइलन में कानपुर और नोएडा ने जीत हासिल की और आज इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मैन ऑफ मैच को सम्मानित करते।

मैन ऑफ मैच को सम्मानित करते।

नोएडा और कानपुर के बीच होगा पहला सेमीफाइनल

छतरपुर. नौगांव नगर के यादवेन्द्र सिंह स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार से पूल-ए के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला क्वार्टनफाइलन में कानपुर और नोएडा ने जीत हासिल की और आज इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।

पहले क्वार्टर फाइनल कानपुर और आशीष नेहरा अकादमी के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर आशीष नेहरा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम 13 ओवर में 79 रन ही बन सकी। पहली पारी में कानपुर के गेंदबाज रहमान ने तीन विकेट, गुरविंदर ने दो और शिवम ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने मात्र 9 ओवर में 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया। कानपुर के बल्लेबाज महेंद्र ने 58 और हर्षित ने 20 रन बनाए। दूसरा मैच दिल्ली और नोएडा के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 18 ओवर में 136 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाज मुतर्जा अली ने 28, एकांत ठाकुर ने 27 और नितिन 27 रनों की पारी खेली, वहीं ? नोएडा के गेंदबाज लोकेश और हरजीत ने दो-दो तथा कनिष्ठ ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम शुरुआती में अच्छा खेली, लेकिन बाद में लगातार तीन विकेट गिरने से लडखड़़ा गई। हालांकि इसक बाद धर्मेंद्र और सुमित के बीच हुई अच्छी पार्टनरशिप से नोएडा ने इस मैच को 15वें ओवर में जीत लिया। अंपायर की भूमिका सन्नो सक्सेना, नितिन तिवारी, विशेष रावत, राजू नामदेव ने निभाई। आज सेमीफाइनल के साथ-साथ पूल-बी का पहला मैच भी होगा, जो बनारस और गाजियाबाद के बीच खेला जाएगा।