रोजाना गाड़ी संख्या 22163 जबकि खजुराहो से भोपाल के लिए गाड़ी संख्या 22164 का संचालन होगा। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयरकार, नौ चेयरकार श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर/डी-02 सहित 14 डिब्बे होंगे। इस ट्रेन का ठहराव विदिशा, गंजबसोदा, मंडीबमोरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर में होगा