28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभक्ति थीम पर होगा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल ,75 फिल्में होंगी प्रदर्शित

5 से 11 दिसम्बर तक होगा 7वां फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

2 min read
Google source verification
5 से 11 दिसम्बर तक होगा आयोजन

5 से 11 दिसम्बर तक होगा आयोजन

छतरपुर। खजुराहो में 5 से 11 दिसंबर तक 7 वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) देश भक्ति की थीम पर आयोजित होगा। पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि देशभक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह 7वां संस्करण है। इससे पहले 6 संस्करणों में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसी कई महत्वपूर्ण थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा चुका है।

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। फेस्टिवल के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई फिल्में भी दिखायी जाएंगी और स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान किया जायेगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वधान में यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल के आयोजन से न सिर्फ देश-विदेश के पर्यटक और सैलानी प्रदेश की स्थानीय संस्कृति, पुरातात्विक धरोहर से परिचित होंगे बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

टैम्पल टाइगर एण्ड टपरा टाकीज रखी गई है फिल्म प्रदर्शन की टैग लाइन
पर्यटको में लोकप्रिय ग्रामीण परिवेश में निर्मित एक टपरा टाकीज में फिल्मों के प्रदर्शन से प्रारंभ हुए इस महोत्सव में इस वर्ष 11 टपरा टॉकीज में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। मंदिरों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो और पन्ना टाइगर रिजर्व को रेखांकित करते हुए शेखर कपूर ने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए टैम्पल टाइगर एण्ड टपरा टाकीज टैग लाइन दी है। इस बार खजुराहो में फिल्मों के प्रदर्शन के लिए 175 दर्शकों की क्षमता वाले स्थाई ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में इस बार लगाए जाने वाले कौशल हाट में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इस बार हैल्थ कैंप भी लगेगा
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक एवं प्रसिध्द अभिनेता और निर्देशक राजा बुंदेला ने बताया कि 7 दिवसीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के दौरान स्थानीय नागरिकों के लिए हेल्थ कैम्प भी लगाये जा रहे हैं। जिसमें उनकी आंख, किडनी और अन्य प्रमुख बीमारियों से संबंधित जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया जाएगा।

Story Loader