17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन पूरा हो गया मदद का संकल्प, पीड़ित अंशुल ने नम आंखों से कहा समाज को शुक्रिया

तीन दिन में लोगों ने जुटाए 8 लाख 91 हजार रुपए, राज्य बीमारी सहायता से भी मिलेंगे 4 लाख

2 min read
Google source verification
Patrika campaign Kidney patient Three lakh rupees help Public interest

Patrika campaign Kidney patient Three lakh rupees help Public interest

छतरपुर। शहर की दूधनाथ कॉलौनी इलाके में रहने वाले 28 साल के युवक अंशुल के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पत्रिका की मुहिम पर शहर द्वारा शुरू की गई मदद का अभियान अपने अंजाम पर पहुंच गई है। किडनी ट्रांस्प्लांट के खर्च के लिए 10 लाख रुपए का आंकलन लगाया गया था। तीन दिन पहले 10 लाख रुपए जुटाने के लिए जो मुहिम शुरू हुई थी उसमें आम जनता ने 100 रुपए से लेकर 1 लाख तक की मदद देकर इस संकल्प को पूरा कर दिखाया है।


अब तक अंशुल के इलाज के लिए जनसहयोग से 8 लाख 91 हजार रुपए की घोषणाएं हो चुकी हैं जिनमें से लगभग आधा पैसा मुहिम चला रहे लोगों अथवा अंशुल के खाते में पहुंच चुका है। शेष पैसा आना बाकी है। उधर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कलेक्टर रमेश भंडारी एवं राज्यमंत्री ललिता यादव की पहल पर अभी राज्य बीमरी सहायता से 4 लाख रुपए मिलना शेष हैं जो दो तीन दिन में सीधे अस्पताल को पहुंच जाएंगे। अंशुल भी अब इलाज के लिए इंदौर के चौइथराम अस्पताल पहुंच चुका है। अंशुल को मदद दिलाने की इस मुहिम में सामाजिक कार्यकर्ता चौबे चौधरी, राजेन्द्र नीखरा, राजेन्द्र अग्रवालए अभिलेख खरे सहित मीडिया की भूमिका सराहनीय रही।

तीसरे दिन ताम्रकार समाज सहित इन लोगों ने की सहायता :
तीसरे दिन रमाशंकर चौबे ने 2500 रुपएए पवित्र खरे ने 2100, पवन असाटी ने 2100, महेन्द्र पिपरसानियां ने 2000, संतोष कुमार श्रीवास ने 500, मीना मिश्रा ने 500, सावित्री देवी गुप्ता ने 2000, पार्षद विशाल शर्मा ने 1000, मुकेश जैन ग्रेनाइट ने 5100, राजू जैन 5100 की राशि दी। इसी तरह ताम्रकार समाज के द्वारा एकत्रित होकर भी अंशुल की मदद के लिए राशि जुटाई गई है। ताम्रकार समाज की ओर से अध्यक्ष काजू भैया ताम्रकार ने 2000, निक्की ताम्रकार ने 1300, आनंद ताम्रकार ने 2100, ऊदल ताम्रकार 1100, आनंद ताम्रकार तला 1100, रवि रमतुल्या 1000, चंदन ताम्रकार 500, ओमप्रकाश ताम्रकार 1100, मनोज ताम्रकार 1000, बॉबी ताम्रकार 500, कृष्णकुमार ताम्रकार भरत 500, राजा ताम्रकार विक्की 500, राम ताम्रकार 500, पवन ताम्रकार 1100, राजकुमार ताम्रकार 1100, शंकर ताम्रकार ने 1100 रुपए का सहयोग किया। इसी डॉ. अजय दोसाज ने 5000 एवं सुरेन्द्र सिंह कालरा ने 2100 रुपए का सहयोग किया। वहीं केयर इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने 21000 रुपए अंशुल के लिए इक_े किए जिसका चेक अंशुल के घर भिजवाया गया है। इसके पहले श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने 21 हजार रुपए की राशि एकत्र करके अंशुल को दी थी। वहीं शहर के डॉक्टरों ने भी राशि एकत्र करके अंशुल के लिए दी।