26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन बेतवा लिंक परियोजना में डूब रहे कुपी गांव का फिर से होगा सर्वे

केन बेतवा लिंक परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। केंद्र सरकार छतरपुर और पन्ना जिले के विस्थापितों के लिए 1150 करोड़ रुपए की राशि जारी करने जा रहा है। विस्थापितों की समस्याओं और मुआवजा प्रकरण में आ रही आपत्तियों के निराकरण की कवायद शुरू की गई है।

2 min read
Google source verification
jan choupal

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते कलेक्टर

छतरपुर. केन बेतवा लिंक परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। केंद्र सरकार छतरपुर और पन्ना जिले के विस्थापितों के लिए 1150 करोड़ रुपए की राशि जारी करने जा रहा है। विस्थापितों की समस्याओं और मुआवजा प्रकरण में आ रही आपत्तियों के निराकरण की कवायद शुरू की गई है। ग्रामीणों की जन चौपाल में कलेक्टर पार्थ जैसवाल को कुपी गांव के 512 प्रभावितों ने समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर ने कुपी ग्राम पंचायत में एसडीएम बिजावर को दोबारा से सर्वे कराने एवं डूब क्षेत्र में आने वाले मकान और जमीन का सही आंकलन कर ग्रामवासियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए।

प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्रामों बसुधा एवं भौरखुवां में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। उन्होने कहा कि डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामवासियों की संतुष्टि बहुत महत्वपूर्ण है एवं ग्रामवासियों से मुआवजा राशि खाते में आने से संबंधित समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मकान का मूल्यांकन बिल्कुल बेहतर तरीके से करें। हर एक शिकायत को गंभीरता से लेने और जिनकी जमीन डूब क्षेत्र में आ रही है उनको मुआवजा राशि खाते में ट्रांसफर जल्द करवाने के निर्देश दिए।

इन चार जगहों में विस्थापित होंगे प्रभावित

केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावितों के विस्थापन की रणनीति पर काम किया जा रहा है। छतरपुर जिले के प्रभावित 14 गांव के ग्रामीणों को चार गांवों में बसाया जाएगा। इन गांवों में भरकुआं, ढोढन, खरियानी, कुपी, मैनारी, पलकोंहा, शाहपुरा, सुकवाहा, पाठापुर, नैगुवां, डुंगरिया, कदवारा, घुघरी, बसुधा शामिल हैं। इन गांवों के विस्थापित परिवारों को भैंसखार, राइपुरा, नंदगांयबट्टन और किशनगढ़ में बसाया जाएगा। इन चारों स्थानों पर जमीन को चिह्नित कर लिया गया है।

दमोह पन्ना का सिंचाई क्षेत्र बढ़ाया जाएगा

परियोजना में दमोह, पन्ना छतरपुर में सिंचाई योजना से 90100 हैक्टेयर सिंचाई के स्थान पर 2 लाख 50 हजार हैक्टेयर की मध्यप्रदेश की पतने और व्यारमा सिंचाई परियोजना को शामिल किए जाने की बात मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखी है। इस संबंध में संशोधित डीपीआर राज्य शासन ने भेजा है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

मुख्य बांध में प्रभावित दस गांव

गांव प्रभावित घर

बसौदा 39

भरकुआं 57

ढोढन 132

घौरारी 33

खरियानी 300

कुपी 512

मैनारी 75

पलकोंहा 452

शाहपुरा 88

सुुकवाहा 225