29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत खलियान में पहुंचकर बना रहे हैं केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड

छतरपुर. नगर परिषद बड़ामलहरा में केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। यह अभियान कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शासन एवं कलेक्टर के सख्त निर्देशों को लेकर बड़ामलहरा में सत्य प्रतिशत केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का संकल्प है।

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में ईकेवाइसी करते कर्मचारी

खेत में ईकेवाइसी करते कर्मचारी

कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान

छतरपुर. नगर परिषद बड़ामलहरा में केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। यह अभियान कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शासन एवं कलेक्टर के सख्त निर्देशों को लेकर बड़ामलहरा में सत्य प्रतिशत केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का संकल्प है। उनकी नगर पालिका के समस्त कर्मचारी इसी काम में जुटे हैं। खेत खलियान में पहुंचकर एवं घर-घर जाकर यह कार्य कर रहे हैं। सबसे अधिक उत्साह एवं लगन के साथ वार्ड क्रमांक 11 एवं 7 के प्रभारी बृजेश अग्निहोत्री हौसले बुलंद करके यह काम कर रहे हैं। प्रभारी रतनलाल रजक के द्वारा घर-घर पहुंचकर केवाईसी का कार्य किया जा रहा है, जो किसान मजदूर घर पर नहीं मिलते हैं। तो उनके खेतखलियानो में पहुंचकर काम किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य प्रकार की समस्याएं भी सुनी जा रही हैं, बिजली पानी एवं सफाई का भी काम किया जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग