19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति का उपयोग कर 6वीं से 12 कक्षा तक पढ़ी श्रमिक की बेटी

शहर के वार्ड क्रमांक 23 की पहली लाड़ली लक्ष्मी बनी भावना कुशवाहा

less than 1 minute read
Google source verification
 शहर के वार्ड क्रमांक 23 की पहली लाड़ली लक्ष्मी बनी भावना कुशवाहा

शहर के वार्ड क्रमांक 23 की पहली लाड़ली लक्ष्मी बनी भावना कुशवाहा


छतरपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 23 में श्रमिक परिवार में जन्मी भावना को इस वार्ड की पहली लाडली लक्ष्मी बिटिया होने का गौरव मिला है। अब जब भावना कुशवाहा 12वीं में पढ़ रही है तब मुख्यमंत्री की लाडली लक्ष्मी महत्वाकांक्षी योजना से पढ़ाई का उसका सपना साकार होता दिख रहा है। भावना के पिता मथुरा प्रसाद, माता विनई कुशवाहा ने इस योजना से मिल रहे लाभ से हर्षित होते हुए बताया कि योजना से मिले लाभ से ही उनकी बेटी आज 12वीं तक पहुंच चुकी है।

कक्षा 6, 9 और 11वीं में मिली राशि को वह कोचिंग और पुस्तकों पर खर्च करके 11वीं कक्षा तक उत्तीर्ण हुई है। तो वहीं भावना ने भी इस योजना के क्रियान्वयन पर बेहद खुश होकर बताया कि उसे इस योजना से पढऩे में सहायता मिल रही है। वहीं, 21 वर्ष की होने पर उसे अलग से 1 लाख रुपए भी मिलेंगे,जिससे शादी करने में माता पिता को मदद मिलेगी। उसने आशा जताई कि बालिकाओं की समृद्धि के लिए ऐसी योजनाएं चलती रहे। इस योजना के शुरू करने पर उसने एवं उसके माता-पिता ने मुख्यमंत्री का आभर व्यक्त किया है। वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती द्विवेदी के समर्पित सहयोग से अभी वार्ड की 108 बेटियों को लाडली लक्ष्मी बनने का गौरव मिला है।

छतरपुर जिले की 563 बेटियों के खाते में लाडली लक्ष्मी योजना की छात्रवृति 14 लाख 82 हजार की राशि का अंतरण तीन दिन पहले किया गया है। अपर कलेक्टर आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि जिले में अभी तक 95320 बेटियों का इस योजना में पंजीकरण हुआ है, जिससे सभी लाभान्वित हो रही हैं और इन्हें आगे बढऩे में मदद मिल रही है।